Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी, बहनों के खाते में आए 1500 रुपये

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त में मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के खातों में ₹1500 प्रति माह की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में यह रकम जारी की, जिससे महिलाओं की आर्थिक सहायता और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 10:48 PM
Story continues below Advertisement

मध्य प्रदेश की बहनों के लिए एक खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त के तहत प्रत्येक बहन के खाते में बढ़कर 1500 रुपये भेजे हैं। पहले यह राशि 1250 रुपये थी, जिसे अब 250 रुपये और बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह किया गया है।

योजना का विस्तार और लाभ

लाडली बहना योजना से प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक बहनों को फायदा हो रहा है। सिवनी जिले की 2 लाख 68 हजार से अधिक बहनों के खातों में अब तक कुल 1857 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता ही नहीं, बल्कि बहनों को अवसर देने वाली योजना बन चुकी है।

योजना से महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण


इस योजना के माध्यम से बहनों ने छोटे व्यवसाय शुरू किए हैं, बच्चों की पढ़ाई में मदद मिली है और नए हुनर भी सीखे हैं। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सशक्त बहनें ही सशक्त मध्यप्रदेश की नींव हैं। सरकार का लक्ष्य है कि हर बहन आत्मनिर्भर, शिक्षित और सुरक्षित बने।

खाते की स्थिति कैसे जांचें

अगर आपको पैसे आने का मैसेज नहीं मिला है तो आप ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ में अपना स्टेटस आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए अपना आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, फिर OTP प्राप्त कर स्टेटस की जानकारी तुरंत प्राप्त करें।

प्रदेश में विकास कार्य भी जारी

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 560 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले 114 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही युवाओं के लिए खेल स्टेडियम और पुल निर्माण की घोषणाएं भी की गई।

लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए एक वरदान साबित हो रही है, जो उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रही है। हर महीने 1500 रुपये की मदद से बहनें अपने जीवन स्तर को बेहतर बना पा रही हैं और यह योजना प्रदेश सरकार के समर्पण का प्रतीक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।