31 March 2025: ईद के दिन खुले रहेंगे बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस? यहां जानिये क्या होगा खुला और बंद

31 March 2025: 31 मार्च 2025 को फाइनेंशियल वर्ष का आखिरी दिन है। इस दिन ईद-उल-फित्र रमजान ईद भी मनाई जाएगी। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे या बंद होंगे

अपडेटेड Mar 28, 2025 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
31 March 2025: 31 मार्च 2025 को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन है।

31 March 2025: 31 मार्च 2025 को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन है। इस दिन ईद-उल-फित्र रमजान ईद भी मनाई जाएगी। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे या बंद होंगे। अगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग काम है, तो उसे 31 मार्च से पहले निपटाने की कोशिश करें। क्योंकि हो सकता है कि इस दिन कुछ सर्विस सीमित रहें। खासकर टैक्स और इंश्योरेंस से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटा लेना बेहतर रहेगा। 31 मार्च को बैंकिंग सर्विस जारी रहेंगी, लेकिन भीड़ और ईद की छुट्टी के कारण परेशानी हो सकती है।

बैंकिंग सर्विस पर क्या असर पड़ेगा?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आदेश दिया है कि सरकारी ट्रांजेक्शन संभालने वाले सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च को खुले रहेंगे। इससे टैक्स भरने और अन्य फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत न हो। हालांकि, यह दिन सार्वजनिक अवकाश भी है, इसलिए सामान्य बैंकिंग सर्विस पर असर पड़ सकता है।


टैक्स भरने वालों के लिए जरूरी जानकारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि 29, 30 और 31 मार्च को सभी इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे। इसका मकसद यह है कि लोग समय पर अपना टैक्स भर सकें और अंतिम समय में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

बीमा कंपनियां भी रहेंगी खुली

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने भी बीमा कंपनियों को 29, 30 और 31 मार्च को खुले रखने का निर्देश दिया है, ताकि पॉलिसीधारकों को किसी तरह की समस्या न हो।

आरबीआई की खास तैयारी

आरबीआई ने भी 31 मार्च के लिए खास बैंकिंग व्यवस्थाएं की हैं।

सरकारी ट्रांजेक्शन संभालने वाली सभी बैंक शाखाएं सामान्य समय तक खुली रहेंगी।

सरकारी चेक कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग ऑपरेशन होगा।

जीएसटी, टैक्स, कस्टम ड्यूटी जैसी सरकारी ट्रांजेक्शन की रिपोर्टिंग 1 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक हो सकेगी।

रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार कुल 33 एजेंसी बैंक हैं। इनमें 12 सरकारी बैंक, 20 प्राइवेट बैंक और एक विदेशी बैंक शामिल है। ये है बैंकों की लिस्ट

सरकारी बैंक

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

2. बैंक ऑफ इंडिया

3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

4. कैनरा बैंक

5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

6. इंडियन बैंक

7. इंडियन ओवरसीज बैंक

8. पंजाब एंड सिंध बैंक

9. पंजाब नेशनल बैंक

10. बैंक ऑफ बड़ौदा

11. यूको बैंक

12. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

प्राइवेट बैंक

13. एक्सिस बैंक लिमिटेड

14. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड

15. डीसीबी बैंक लिमिटेड

16. फेडरल बैंक लिमिटेड

17. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड

18. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड

19. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड

20. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड

21. इंडसइंड बैंक लिमिटेड

22. जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड

23. कर्नाटका बैंक लिमिटेड

24. करूर वैश्य बैंक लिमिटेड

25. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड

26. आरबीएल बैंक लिमिटेड

27. साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड

28. यस बैंक लिमिटेड

29. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड

30. बंधन बैंक लिमिटेड

31. CSB बैंक लिमिटेड

32. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड

विदेशी बैंक

33. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड

Gold Rate Today: आज शुक्रवार को महंगा हुआ सोना, चेक करें 28 मार्च का गोल्ड रेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 28, 2025 8:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।