Credit Cards

7th Pay Commission: नए साल में 4% बढ़ेगा DA, सरकार ने किया फाइनल! सरकारी कर्मचारियों की इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission latest news: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नए साल की शुरुआत में बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) के पहले राउंड की बढ़ोतरी बीते साल की तुलना में अधिक हो सकती है। ये बढ़ोतरी जनवरी 2022 में हुई बढ़ोतरी से ज्यादा होगी

अपडेटेड Dec 27, 2022 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
7th Pay Commission latest news: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नए साल की शुरुआत में बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।

7th Pay Commission latest news: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नए साल की शुरुआत में बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) के पहले राउंड की बढ़ोतरी बीते साल की तुलना में अधिक हो सकती है। ये बढ़ोतरी जनवरी 2022 में हुई बढ़ोतरी से ज्यादा होगी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए जनवरी 2022 में 3% से बढ़कर 31 फीसदी से 34 प्रतिशत कर दिया गया था। फिर दिवाली से पहले साल 2022 में दूसरी बार डीए 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया।

4 फीसदी बढ़ेगा डीए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 की शुरुआत में होने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी दिवाली 2022 में हुई घोषणा के आसपास हो सकती है। इस बार मार्च तक डीए 4 फीसदी तक बढ़ सकता है। 7वें वेतन आयोग के नियमों के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए फिर बढ़ सकता है। सरकार के 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 42 फीसदी हो सकता है। सरकार के डीए बढ़ाने से 48 लाख कर्मचारियों के साथ-साथ 68 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी होगी और उन्हें राहत मिलेगी।


मार्च 2023 में सरकार कर सकती है घोषणा

सरकार जनवरी के डीए बढ़ोतरी की औपचारिक रूप से घोषणा मार्च 2023 में कर सकते हैं। पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि ये बढ़ोतरी 3 से 5 फीसदी तक हो सकती है। हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही है कि ये बढ़ोतरी 4 फीसदी तक हो सकती है।

डीए कैलकुलेशन में होंगे बड़े बदलाव

नए साल में डीए बढ़ोतरी के साथ एक और बड़ बदलाव होने वाला है। श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) डीए कैलकुलेशन के फॉर्मूले को बदलने की तैयारी कर रही है। नए फॉर्मूले के साथ डीए बढ़ोतरी के बेस ईयर में बदलाव किया गया है। सरकार ने 7वें वेतन आयोग के नियमों के तहत 1963-65 की पुरानी बेस ईयर सीरीज के बदले बेस ईयर के साथ वेज रेट इंडेक्स (WRI-Wage Rate Index) की नई सीरीज जारी की है।

Nasal Vaccine: Bharat Biotech की नेजल वैक्सीन के लिए इतनी देनी होगी कीमत, अगले महीने तक होगी उपलब्ध

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।