Aadhaar Card Loan: सिर्फ आधार कार्ड से 5000 रुपए का लोन मिल रहा है, जानिए कैसे कर सकते हैं क्लेम

अब अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर आधार कार्ड की बदौलत ₹5,000 का इंस्टेंट लोन कुछ ही मिनटों में मिल सकता है, लेकिन जिम्मेदारी से लें और समय पर भुगतान करना न भूलें। यह सुविधा देश के युवाओं और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर आधार कार्ड की बदौलत ₹5,000 का इंस्टेंट लोन कुछ ही मिनटों में मिल सकता है

अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो अब सिर्फ आधार कार्ड के ज़रिए आसानी से और बिना ज्यादा फॉर्मैलिटी के ₹5,000 तक का लोन मिनटों में हासिल किया जा सकता है। फिनटेक और एनबीएफसी कंपनियों ने ऋण प्रक्रिया को इतना सरल बना दिया है कि बस डिजिटल एप्लीकेशन, आधार और पैन की मदद से यह रकम सीधे आपके खाते में पहुंचाई जा सकती है.

कौन ले सकता है यह लोन?

इसके लिए आवेदक की उम्र आमतौर पर 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए, साथ ही नियमित आय का कोई स्रोत होना और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। लोन के लिए प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन और आसान है-रजिस्ट्रेशन, ओटीपी वेरिफिकेशन और मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन, इतना ही काफी है।


आवेदन की प्रक्रिया

मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें।

अपना नाम, पैन, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

आधार और पैन की ई-केवाईसी होती है, ओटीपी से वेरिफाई करें।

लोन राशि का ऑफर मिलने पर टी एंड सी एक्सेप्ट करें।

कुछ मिनटों में ही अप्रूवल होने पर पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

कई ऐप जैसे KreditBee, Moneyview, mPokket, आदि इस प्रकार के इंस्टेंट लोन देते हैं.

ब्याज दरें और शर्तें

ऐसे छोटे लोन पर सालाना ब्याज दर 15% से लेकर 36% तक हो सकती है। टेन्योर आमतौर पर 3 से 6 महीने होता है। ईएमआई समय से न चुकाने पर क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, इसलिए समय पर भुगतान बेहद जरूरी है। लोन रीपेमेंट के लिए ऑटो-डेबिट या NACH फॉर्म जैसी सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे किश्तें स्वतः कट जाएंगी.

फायदे और सावधानियां

यह सुविधा खास तौर पर उनके लिए अच्छी है, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है या बैंक से तुरंत लोन नहीं मिलता। बिना रजिस्टर्ड साहूकार या भारी ब्याज वाले कर्ज की जगह आधार कार्ड लोन लेना ज्यादा सुरक्षित और त्वरित है। यह सिर्फ इमरजेंसी या अस्थायी जरूरत में ही उपयोग करें—बार-बार कर्ज लेने की आदत आर्थिक जोखिम का कारण बन सकती है.

क्रेडिट हिस्ट्री बनाने का मौका

समय से इस छोटे लोन की ईएमआई भरने पर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट सुधरती है, जिससे भविष्य में बड़े लोन मिलना आसान हो सकता है.

क्या बिना पैन सिर्फ आधार से लोन मिलेगा?

अधिकतर मामलों में दोनों डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं।

क्या ₹5,000 के लोन पर क्रेडिट चेक होता है?

हां, लोन अप्रूवल से पहले क्रेडिट चेक जरूर किया जाता है।

कौन-से ऐप्स यह सुविधा देते हैं?

KreditBee, Moneyview, mPokket, Pocketly आदि ऐप पर यह सुविधा उपलब्ध है। लेकिन कहीं से भी लोन लेने से पहले आरबीआई पंजीकरण जरूर चेक करें।

Anchal Jha

Anchal Jha

First Published: Jul 17, 2025 10:06 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।