Aadhaar Card update: अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है या आपको आधार नंबर याद नहीं है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने आधार नंबर (UID) और एनरोलमेंट आईडी (EID) वापस पाने की प्रक्रिया बेहद सरल कर दी है। यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन- दोनों तरीकों से आसानी से किया जा सकता है।
ऑनलाइन आधार नंबर कैसे मिलेगा?
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो आप UIDAI की वेबसाइट पर मौजूद 'Retrieve UID/EID' विकल्प का इस्तेमाल करके अपना UID या EID मिनटों में हासिल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपना पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल और कैप्चा भरना होता है। इसके बाद आपके मोबाइल या ईमेल पर OTP भेजा जाएगा। OTP दर्ज करने पर UID या EID SMS के जरिए भेज दी जाती है। यह पूरी प्रक्रिया फ्री है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है।
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर जाना होगा। सेंटर पर आपको अपना नाम, जेंडर, जिला या PIN कोड जैसी बुनियादी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन) किया जाएगा।
जानकारी सही मिलने पर ऑपरेटर आपके लिए ई-आधार की प्रिंटेड कॉपी निकाल देगा। इसके लिए ₹30 शुल्क लिया जाता है।
UIDAI हेल्पलाइन से भी हो जाएगा काम
अगर आप सेंटर नहीं जाना चाहते, तो UIDAI की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करके भी आधार नंबर ले सकते हैं। पहली कॉल में आप अपनी डेमोग्राफिक डिटेल देकर EID हासिल कर सकते हैं। दूसरी कॉल में IVRS के माध्यम से EID, जन्मतिथि और PIN कोड कन्फर्म करके आधार नंबर हासिल किया जा सकता है। यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है।
आधार लेटर खो गया हो तो क्या करें?
अगर आपका आधार लेटर खो गया है, तो किसी भी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर अपना आधार नंबर या 28-अंकों वाला EID बताएं। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ऑपरेटर आपका ई-आधार प्रिंट कर देगा। इसके लिए ₹30 शुल्क देना होता है।