Aadhaar update app: अभी आधार (Aadhaar) से जुड़ी जानकारियां अपडेट करना थोड़ा मुश्किल है। आप सिर्फ एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं। बाकी डिटेल अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा। लेकिन, अब आधार अपडेट करना काफी आसान होने वाला है।
सरकार आधार यूजर्स के लिए एक मोबाइल ऐप-e-Aadhaar तैयार कर रही है। इसे डेवलप करने की जिम्मेदारी UIDAI (Unique Identification Authority of India) के पास है। यह आधार यूजर्स की कई मुश्किलों को काफी आसान बना देगा।
e-Aadhaar क्या है?
नया e-Aadhaar मोबाइल एप यूजर्स को उनके नाम, पता और जन्म तिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे स्मार्टफोन से अपडेट करने की सुविधा देगा। इसका मकसद एनरोलमेंट सेंटर में व्यक्तिगत रूप से जाने की जरूरत को कम करना है। एप्लिकेशन में AI और Face ID तकनीक का इस्तेमाल होगा। इससे भारत भर में यूजर्स को सुरक्षित और सहज डिजिटल Aadhaar सर्विसेज मिलेंगी।
बायोमेट्रिक अपडेट प्रक्रिया
नवंबर से यूजर्स को केवल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैनिंग) के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। UIDAI की यह पहल अपडेट प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए है। इससे कागजी काम को कम होगा। पहचान धोखाधड़ी के जोखिम घटेगा। आधार अपडेट की पूरी प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक होगी।
अतिरिक्त दस्तावेज सपोर्ट
नया ऐप ऑटोमैटिक तरीके से यूजर डेटा मान्य सरकारी स्रोतों से लेगा। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, PDS राशन कार्ड और MNREGA रिकॉर्ड शामिल होंगे। एड्रेस वेरिफिकेशन को आसान बनाने के लिए बिजली बिल की जानकारी भी शामिल की जा सकती है।
कब लॉन्च होगा नया ऐप
आधार का नया ऐप अभी पूरी तरह तैयार नहीं है। लेकिन, इसे इस साल के अंत तक लॉन्च करने की योजना है। यह ऐप यूजर-फ्रेंडली डिजिटल इंटरफेस के जरिए आसान और तेज तरीका उपलब्ध कराएगा। इससे आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत काफी कम हो जाएगी।
Aadhaar Good Governance Portal
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने Aadhaar Good Governance Portal लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य Aadhaar ऑथेंटिकेशन अनुरोधों को आसान और तेज तरीके से मंजूरी देना है। यह प्लेटफॉर्म सेवाओं की कुशलता बढ़ाने और यूजर्स के लिए आसान अनुभव सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें : Baal Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र के बच्चों का कैसे बनेगा आधार, जानिए पूरा प्रोसेस और फायदे
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।