Credit Cards

अडानी गैस ने CNG और PNG की कीमतें घटाई, बुधवार से ही लागू हो गईं घटी हुई दरें

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, अडानी टोटल गैस ने उपभोक्ता हितों के मुद्देनजर घरेलू पीएनजी के लिए कीमत में 3.20 प्रति एससीएम तक कटौती की है जबकि सीएनजी की कीमतें 4.7 प्रति किलो तक घटाई हैं

अपडेटेड Aug 18, 2022 पर 6:29 PM
Story continues below Advertisement
सीजीडी इंडस्ट्री को भारत सरकार के हालिया हस्तक्षेप की वजह से उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतों को घटाने में मदद मिली

अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने घरेलू पीएनजी की कीमत 3.20 रुपये प्रति एससीएम तक घटा दी है। जबकि सीएनजी की कीमत में 4.7 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की गई है। अडानी समूह की कंपनी ने कहा कि सरकार के हालिया हस्तक्षेप से सीजीडी इंडस्ट्री ने ग्राहकों के लिए सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतों में कटौती की है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "अडानी टोटल गैस ने उपभोक्ता हितों के मुद्देनजर अपनी घोषित नीति के मुताबिक कीमतों में हुई वृद्धि को तुरंत हटा लिया है। कंपनी घरेलू पीएनजी के लिए कीमत में 3.20 प्रति एससीएम तक की कमी की है। इसके साथ ही सीएनजी की कीमतें 4.7 प्रति किलो तक घटाई है।"

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि गैस की कीमतों में कमी 17 अगस्त, 2022 से एटीजीएल द्वारा कवर किए गए 19 भौगोलिक क्षेत्रों में प्रभावी हो गई है। जिसके चलते लाखों उपभोक्ताओं की काफी बचत होगी।


प्रवक्ता ने कहा, "भारत सरकार के हालिया हस्तक्षेप से सीजीडी इंडस्ट्री को उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतों को घटाने में मदद मिली है।"

आमदनी बढ़ाने के लिए IRCTC बेचेगी वेबसाइट यूजर्स के डेटा, कंपनी ने इसके लिए जारी किया टेंडर

इसके अलावा प्रवक्ता ने कहा जब बाजार से जुड़े आयातित RLNG में अस्थिरता और काफी अधिक अंतरराष्ट्रीय कीमतें देखी जा रही हैं। ऐसे में ATGL उपभोक्ता हितों का ध्यान रखते हुए RLNG या UBP की कीमत में वृद्धि को मापने की कोशिश कर रहा है।

एक मीडिया बयान में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "अडानी टोटल गैस केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के हालिया निर्णय के जरिये शहरी गैस वितरण कंपनियों को निरंतर सपोर्ट करने का स्वागत करती है। मंत्रालय ने हाल ही में सीएनजी और घरेलू पीएनजी के लिए लागू यूनिफाइड बेस प्राइस को घटाने और घरेलू गैस के आवंटन को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।