आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी ने लॉन्च किया डिफेंस फंड, जानिए इसकी मुख्य बातें

पिछले एक-डेढ़ साल में डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी आई है। सरकार ने देश में ही डिफेंस इक्विपमेंट के उत्पादन पर फोकस बढ़ाया है। इससे डिफेंस कंपनियों के लिए कारोबारी मौके बढ़े हैं। इस सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरोंं ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है

अपडेटेड Aug 10, 2024 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
सरकार का डिफेंस बजट 6.22 लाख करोड़ रुपये का है। FY24 से FY30 के बीच इस सेक्टर में पूंजीगत खर्च की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 15 फीसदी रहने का अनुमान है।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एसेट मैनेजमेंट (एबीएसएलएएमसी) ने निफ्टी इंडिया डिफेंस फंड लॉन्च किया है। यह ओपन एंडेड इंडेक्स फंड निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करेगा। यह 9 अगस्त को निवेश के लिए खुल गया है। न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) के दौरान इसमें 23 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है। एबीएसएलएएमसी की शुरुआत 1994 में हुई थी। यह आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड और सनलाइफ (इंडिया) एएमसी इनवेस्टमेंट का ज्वाइंट वेंचर है।

डिफेंस सेक्टर में निवेश के बड़े मौके

एबीएएसएलएएमसी का यह नया फंड डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में निवेश करेगा। सरकार ने डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन देश में ही करने पर फोकस बढ़ाया है। इससे डिफेंस कंपनियों के लिए कारोबारी मौके बढ़े हैं। सरकार का डिफेंस बजट 6.22 लाख करोड़ रुपये का है। FY24 से FY30 के बीच इस सेक्टर में पूंजीगत खर्च की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 15 फीसदी रहने का अनुमान है।


डिफेंस सेक्टर में कई तरह की कंपनियां

इनवेस्टर्स आदित्य बिड़ला सनलाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड में निवेश कर डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में संभावित तेजी का फायदा उठा सकते हैं। डिफेंस सेक्टर में कई तरह की कंपनियां हैं। इनमें मैन्युफैक्चरिंग, एयरोस्पेस, शिपबिल्डिंग और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है। इस फंड के लॉन्च के मौके पर आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ ए बालासुब्रमण्यन ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में ग्रोथ की काफी संभावना है। लो कॉस्ट बेस को देखते हुए मांग बढ़ने से इस सेक्टर की कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।

डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

बीते कुछ सालों में डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। तीन साल में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स का सीएजीआर रिटर्न 57.2 फीसदी रहा है। इस सेक्टर की कई कंपनियों के शेयरों ने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। Cochin Shipyard का शेयर एक साल में 622 फीसदी चढ़ा है। गार्डेन रिच शिप के शेयर ने एक साल में 245 फीसदी रिटर्न दिया है। Mazagon Dock Ship का शेयर एक साल में 155 फीसदी चढ़ा है।

यह भी पढ़ें: क्या यह Debt Mutual Fund में निवेश करने का सही वक्त है? जानिए एक्सपर्ट्स के जवाब

एचडीएफसी डिफेंस फंड का एक साल में 99 फीसदी रिटर्न

म्यूचुअल फंड मार्केट में पहले से एचडीएफसी डिफेंस फंड मौजूद है। इस फंड ने एक साल में 99 फीसदी रिटर्न दिया है। इस फंड की शुरुआत पिछले साल जून में हुई थी। इस फंड के पोर्टफोलियो में HAL, BEL, Premier Explosives, Astra Microwave, MTAR जैसी कंपनियां शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी एक सेक्टर पर आधारित फंड में निवेश करने में रिस्क ज्यादा होता है। ऐसे फंडों को थिमैटिक फंड कहा जाता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 10, 2024 11:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।