BHIM UPI Circle का फुल डेलिगेशन फीचर, बुजुर्गों-बच्चों के लिए डिजिटल पेमेंट बना आसान

डिजिटल इंडिया को नई गति देने वाला BHIM ऐप अब परिवार के हर सदस्य को UPI पेमेंट की आजादी देगा। NPCI BHIM Services Limited (NBSL) ने UPI Circle में 'फुल डेलिगेशन' फीचर लॉन्च किया है, जो प्राइमरी यूजर को 5 सेकेंडरी यूजर्स को अधिकृत करने की सुविधा देता है।

अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 11:04 PM
Story continues below Advertisement

डिजिटल पेमेंट्स के दौर में अब परिवार के हर सदस्य को UPI इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा, वो भी बिना खुद का बैंक अकाउंट जोड़े। NPCI BHIM Services Limited (NBSL) ने BHIM ऐप पर UPI Circle का नया 'फुल डेलिगेशन' फीचर लॉन्च किया है, जो प्राइमरी यूजर्स को 5 सेकेंडरी यूजर्स को अधिकृत करने की सुविधा देता है। इससे वरिष्ठ नागरिक, किशोर बच्चे या कर्मचारी 15,000 रुपये मासिक लिमिट तक स्वतंत्र पेमेंट कर सकेंगे। प्राइमरी यूजर लिमिट, अवधि (1 महीने से 5 साल) तय कर पूरा कंट्रोल रख सकेंगे।

फीचर कैसे काम करता है?

प्राइमरी यूजर BHIM ऐप में UPI Circle सेक्शन पर जाकर सेकेंडरी यूजर का मोबाइल नंबर या UPI ID डालकर इनवाइट भेजता है। रिश्ता चुनने, दस्तावेज अपलोड करने और मासिक लिमिट सेट करने के बाद UPI PIN से मंजूरी देता है। सेकेंडरी यूजर रिक्वेस्ट स्वीकार करे, तो छोटे कूलिंग पीरियड के बाद पेमेंट शुरू। सभी ट्रांजेक्शन प्राइमरी के बैंक स्टेटमेंट में UPI Circle के तहत दिखते रहेंगे, पारदर्शिता बनी रहेगी। बिना खुद की UPI ID या बैंक अकाउंट के ये संभव है।

किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?


- वरिष्ठ नागरिक: टेक से हिचकिचाने वाले माता-पिता दैनिक खरीदारी खुद कर सकेंगे।

- युवा बच्चे: कॉलेज स्टूडेंट्स कैंटीन या ट्रांसपोर्ट के पेमेंट बिना कैश के मैनेज करेंगे।

- छोटे व्यवसाय: मालिक कर्मचारियों को ईंधन या टोल पेमेंट की जिम्मेदारी दे सकेंगे।

NBSL की MD ललिता नटराज ने कहा कि ये फीचर UPI इकोसिस्टम को मजबूत करेगा, पार्शियल (हर ट्रांजेक्शन पर अप्रूवल) और फुल डेलिगेशन दोनों का इस्तेमाल बढ़ेगा।

सेटअप की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

1. BHIM ऐप खोलें, UPI Circle पर टैप करें।

2. 'Invite to Circle' चुनें, सेकेंडरी का नंबर/UPI ID डालें।

3. 'Approve Monthly Limit (Full Delegation)' सिलेक्ट करें।

4. रिश्ता चुनें, KYC दस्तावेज सबमिट करें।

5. लिमिट (अधिकतम 15,000 रुपये/माह) और वैलिडिटी सेट करें।

6. बैंक चुनकर UPI PIN डालें, सेकेंडरी स्वीकार करे।

ये फीचर 2024 में लॉन्च UPI Circle का एक्सटेंशन है, जो डिजिटल इंडिया को वित्तीय समावेशन देगा। अन्य ऐप्स भी जल्द इंटीग्रेट करेंगे। सुरक्षा और नियंत्रण से परिवारों-व्यवसायों को राहत मिलेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।