Airport Rules change: फ्लाइट में हैंडबैग में नहीं रख सकते ये दवाई! बदल गए हैं एयरपोर्ट के नियम

Airport New Rules: आमतौर पर यात्री अपने केबिन बैग में दवाइयां और जरूरी सामान लेकर फ्लाइट में लेकर जा सकते हैं। लेकिन नए नियमों के तहत अब कुछ दवाइयों और अन्य सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर आप अप्रैल में दुबई जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है

अपडेटेड Apr 03, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
आमतौर पर यात्री अपने केबिन बैग में दवाइयां और जरूरी सामान लेकर फ्लाइट में लेकर जा सकते हैं।

Airport New Rules: आमतौर पर यात्री अपने केबिन बैग में दवाइयां और जरूरी सामान लेकर फ्लाइट में लेकर जा सकते हैं। लेकिन नए नियमों के तहत अब कुछ दवाइयों और अन्य सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर आप अप्रैल में दुबई जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए नए नियम लागू किए हैं।

किन चीजों को नहीं ले जा सकते?

यात्रियों को ध्यान रखना होगा कि कुछ सामान और दवाइयों को अब केबिन बैग या चेक-इन बैगेज में नहीं रखा जा सकता।


1. नशीले पदार्थ और ड्रग्स

कोकीन, हेरोइन और अफीम

पोस्ता बीज और चक्कर आने वाली दवाइयां

2. प्रतिबंधित खाना और वन्यजीव प्रोडक्ट

सुपारी और कुछ प्रकार की जड़ी-बूटियां

हाथी दांत और गैंडे के सींग से बने सामान

तीन-परत वाली मछली पकड़ने वाली जाल

3. प्रतिबंधित साहित्य और कलाकृतियां

छपे हुए लेख, तेल चित्र, फोटोग्राफ और किताबें

पत्थर की मूर्तियां

4. अन्य प्रतिबंधित चीजें

नकली करेंसी और घर का बना खाना

मांसाहारी खाना

अगर कोई यात्री इन प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

कुछ चीजें पैसे देकर ले जा सकते हैं

दुबई यात्रा के दौरान कुछ प्रोडक्ट ऐसे हैं, जिन्हें ले जाने के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी या शुल्क चुकाना होगा। इनमें शामिल हैं:

पौधे, खाद और दवाइयां

मेडिकल उपकरण और किताबें

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और निजी देखभाल प्रोडक्ट

ट्रांसमिशन और वायरलेस डिवाइस

अल्कोहलिक ड्रिंक्स, ई-सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक हुक्के

इन दवाइयों को ले जाना मना है

कुछ दवाइयों को लेकर भी सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। ये दवाइयां अब यात्रियों को अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

बेटामेथोडोल (Betamethodol)

अल्फा-मेथाइलफेनानिल (Alpha-methylphenanil)

कैनाबिस (Cannabis)

कोडोक्साइम (Codoxime)

फेंटानिल (Fentanyl)

पोस्ता स्ट्रॉ कंसंट्रेट (Poppy Straw Concentrate)

मेथाडोन (Methadone)

ऑक्सीकोडोन (Oxycodone)

ट्राइमपेरीडाइन (Trimeperidine)

कैथिनोन (Cathinone)

कोडीन (Codeine)

एम्फेटामाइन (Amphetamine)

फ्लाइट में जाने से पहले चेक कर लें बैग

अगर आप दुबई जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन नए नियमों के अनुसार अपने सामान की जांच कर लें। सही जानकारी रखना कानूनी पचड़ों से बचने और अपनी जर्नी आसान बनाने का तरीका है।

PPF अकाउंट होल्डर्स के लिए Good News! नॉमिनी बदलने पर नहीं लगेगा चार्ज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 03, 2025 5:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।