Credit Cards

एयरटेल ने लॉन्च किया OTT प्रीपेड प्लान, Netflix, JioCinema, Zee5 मिलेगा मुफ्त, कीमत सिर्फ 279 रुपये

Airtel OTT Plan: अगर आप भी OTT सब्सक्रिप्शन पर पैसे बचाना चाहते हैं, तो Airtel का ये प्लान आपके काम आ सकता है। Airtel ने देशभर के मोबाइल यूजर्स के लिए ऐसे नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें एक ही रिचार्ज में 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलेगा

अपडेटेड Jun 06, 2025 पर 8:14 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप भी OTT सब्सक्रिप्शन पर पैसे बचाना चाहते हैं, तो Airtel का ये प्लान आपके काम आ सकता है।

Airtel OTT Plan: अगर आप भी OTT सब्सक्रिप्शन पर पैसे बचाना चाहते हैं, तो Airtel का ये प्लान आपके काम आ सकता है। Airtel ने देशभर के मोबाइल यूजर्स के लिए ऐसे नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें एक ही रिचार्ज में 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।

इन प्लान्स की शुरुआत सिर्फ 279 रुपये से होती है, और इनमें आपको Netflix, JioCinema, Zee5 और Airtel Xstream Play Premium जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। यानी अब अलग-अलग OTT के लिए बार-बार पेमेंट करने की जरूरत नहीं, बस एक रिचार्ज से सब कुछ मिल जाएगा।

Airtel के नए OTT रिचार्ज प्लान्स


Airtel ने कुल चार प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं।

279 रुपये का प्लान। इसमें ग्राहकों को 2 ऑप्शन मिलेगा। 279 प्लान – एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस कीमत में दो विकल्प मिलते हैं।

Airtel Xstream Play ऐप के जरिए OTT एक्सेस

Content-only पैक, जिसमें 1GB डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी

दोनों विकल्पों में एक जैसा OTT कंटेंट मिलेगा

598 रुपये का प्लान

1,729 रुपये का प्लान

598 रुपये और 1,729 रुपये प्लान।

598 रुपये की वैलिडिटी 28 दिन की है। साथ ही 1,729 रुपये की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, सभी OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा। यह प्लान्स उन यूजर्स के लिए हैं जो ज्यादा स्ट्रीमिंग करते हैं और डेटा लिमिट से बचना चाहते हैं।

कौन-कौन से OTT मिलेंगे?

Netflix (Basic)

JioCinema

Zee5

Airtel Xstream Play Premium

इसके अलावा और भी 25 से ज़्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स, जैसे

SonyLIV

Lionsgate Play

Hoichoi, Sun NXT, AHA, ShemarooMe, Eros Now आदि मिलेंगे।

क्यों खास हैं ये प्लान?

Airtel के ये प्लान्स खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो अलग-अलग ऐप्स के सब्सक्रिप्शन में पैसा और समय नहीं लगाना चाहते। अब एक ही रिचार्ज से मोबाइल डेटा, कॉल और एंटरटेनमेंट सब कुछ मिल रहा है। तो अगर आप भी स्मार्ट तरीके से पैसे बचाना चाहते हैं और अपने OTT एक्सपीरियंस को आसान बनाना चाहते हैं, तो Airtel का यह नया ऑफर जरूर ट्राई करें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।