Airtel Rupees 19 Recharge Plan: क्या आप भी अपना रोज का डेटा खत्म होने से परेशान हो जाते हैं? एयरटेल अपने यूजर्स को ऐसे ही प्लान्स दे रहा है जिसमें उनकी डेटा की परेशानी खत्म हो जाएगी। अगर डेटा के लिए टॉपअप प्लान ले सकते हैं। एयरटेल सिर्फ डेटा के लिए दो प्लान दे रहा है। एक 19 रुपये का प्लान और दूसरा 29 रुपये का प्लान। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें डेटा ज्यादा चाहिए होता है।
Airtel का 19 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 19 Recharge Plan)
Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है। एयरटेल के 19 रुपये के टॉप अप प्लान में एक दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जिन्हें कम डेटा की जरूरत होती है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की है।
Airtel का 29 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 29 Recharge Plan)
Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 29 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह प्लान छोटा रिचार्ज हो लेकिन ये सबसे जबरदस्त प्लान है। सिर्फ 29 रुपये के टॉप अप प्लान में पूरे 24 घंटों यानी एक दिन के लिए 2जीबी इंटरनेट मिलता है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की ही है।
Airtel का 65 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 65 Recharge Plan)
Bharti Airtel के 65 रुपये वाले डेटा प्लान में 4GB डेटा मिलता है। Airtel के 65 रुपये के प्लान में वॉइस कॉलिंग या SMS की सर्विस नहीं मिलती। इसमें सिर्फ डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी जितनी होती है। जैसे अगर आपने 199 रुपये का रिचार्ज कराया है। साथ ही 64 रुपये का टॉप अप प्लान लिया है तो आपको 30 दिन तक 4जी डेटा मिलेगा। अगर एक्टिव प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी है तो 20 दिन तक ये टॉप अप प्लान एक्टिव रहेगा।