Airtel के एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का मोबाइल, अनलिमिटेड कॉल, 250GB डेटा और SMS सब मिलेगा फ्री

Airtel देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। एयरटेल के पास कई तरह के प्रीपेड, पोस्टपेड, इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान हैं। आज आपको एयरटेल के फैमिली प्लान के बारे में बता रहे हैं। एयरटेल के पास 3 फैमिली पोस्टपेड प्लान है

अपडेटेड Mar 10, 2023 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
एयरटेल के 999 रुपये वाले फैमिली प्लान में 2 एक्स्ट्रा सिम मिलते हैं।

Airtel देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। एयरटेल के पास कई तरह के प्रीपेड, पोस्टपेड, इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान हैं। आज आपको एयरटेल के फैमिली प्लान के बारे में बता रहे हैं। एयरटेल के पास 3 फैमिली पोस्टपेड प्लान है। इन पोस्टपेड फैमिली प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। आइए जानते हैं इन प्लान्स की खासियत..

एयरटेल का 999 रुपये का फैमिली पोस्टपेड प्लान (Airtel Rupees 999 Postpaid family Plan)

एयरटेल के 999 रुपये वाले फैमिली प्लान में 2 एक्स्ट्रा सिम मिलते हैं। यानी, आपके अलावा परिवार में 2 लोग भी एयरटेल के नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें परिवार को 2 फ्री ऐड-ऑन रेगुलर वॉइस कनेक्शन मिलते हैं। इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलटी है। यानी, ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में 100 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। हर ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ 30 जीबी डेटा और मिलता है। साथ ही 200 GB डेटा रोलओवर कर सकते हैं। साथ ही रोजाना 100SMS मुफ्त मिलते हैं। इसमें 6 महीने का Amazon प्राइम मिलता है। साथ ही एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।


एयरटेल का 1,199 रुपये का फैमिली पोस्टपेड प्लान (Airtel Rupees 1,199 Postpaid family Plan)

1,199 रुपये वाले एयरटेल फैमिली प्लान में भी 2 सिम एक्स्ट्रा मिलते हैं, यानी 2 फ्री ऐड-ऑन रेगुलर वॉइस कनेक्शन मिलता है। इस प्लान में 150 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। हर ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ 30 जीबी डेटा और मिलता है। साथ ही 200 GB डेटा रोलओवर कर सकते हैं। साथ ही रोजाना 100SMS मुफ्त मिलते हैं। इसमें 6 महीने का Amazon प्राइम मिलता है। साथ ही एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है।

एयरटेल का 1,599 रुपये का फैमिली पोस्टपेड प्लान (Airtel Rupees 1,599 Postpaid family Plan)

1,599 रुपये वाले एयरटेल फैमिली प्लान में भी 3 सिम एक्स्ट्रा यानी 3 फ्री ऐड-ऑन रेगुलर वॉइस कनेक्शन मिलता है। यानी, परिवार में 4 लोग एयरटेल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में 250 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। हर ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ 30 जीबी डेटा और मिलता है। साथ ही 200 GB डेटा रोलओवर कर सकते हैं। साथ ही रोजाना 100SMS मुफ्त मिलते हैं। साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है।

Stock Market Today Live: सेंसेक्स 650 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के आसपास, Adani Enterprises, HDFC Bank में सबसे ज्यादा हलचल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2023 12:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।