Credit Cards

Airtel के ₹399 प्लान में फ्री में मिलेगी IPTV सर्विस, Netflix, Prime Video समेत 29 ऐप्स मिलेंगे मुफ्त

Airtel ने अपने 399 रुपये वाले Airtel Black प्लान को और बेहतर बना दिया है। अब इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के IPTV (Internet Protocol Television) की सुविधा भी मिलेगी

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 8:20 AM
Story continues below Advertisement
Airtel ने अपने 399 रुपये वाले Airtel Black प्लान को और बेहतर बना दिया है।

Airtel ने अपने 399 रुपये वाले Airtel Black प्लान को और बेहतर बना दिया है। अब इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के IPTV (Internet Protocol Television) की सुविधा भी मिलेगी। यानी अब Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, SonyLiv जैसे 29 पॉपुलर ओटीटी ऐप्स और 600 से ज्यादा टीवी चैनल्स का मजा एक ही प्लान में मिलेगा।

क्या है IPTV?

IPTV का मतलब है इंटरनेट से टीवी देखना। इसमें केबल या सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होती। आप स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर सीधे इंटरनेट के जरिए फिल्में, वेब सीरीज और टीवी चैनल देख सकते हैं।


399 रुपये के Airtel Black प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

ब्रॉडबैंड: 10 Mbps तक की स्पीड

लैंडलाइन: अनलिमिटेड कॉलिंग

DTH: 260+ टीवी चैनल्स

IPTV: 29 ओटीटी ऐप्स और 600+ चैनल्स

FUP के बाद स्पीड: डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 1 Mbps हो जाती है

Airtel Black क्या है?

Airtel Black एक ऐसा प्लान है जिसमें ग्राहक अपने मोबाइल, DTH और ब्रॉडबैंड सेवाओं को एक ही बिल में जोड़ सकते हैं। Airtel का 399 रुपये प्लान अब मनोरंजन का सुपरपैक बन चुका है, जिसमें OTT, TV, इंटरनेट और कॉलिंग—all in one—मिलता है। बिना एक्स्ट्रा खर्च के इतने फायदे मिलना Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। ये हैं इसके फायदे।

एक ही कस्टमर केयर नंबर।

प्राथमिकता के साथ शिकायत का समाधान।

एक ही बिल में सभी सेवाएं।

यूजर चाहें तो अपना प्लान खुद कस्टमाइज कर सकते हैं या 399 रुपये से शुरू होने वाले फिक्स प्लान चुन सकते हैं।

199 रुपये रिचार्ज प्लान किया बंद

Airtel ने हाल ही में PhonePe और Paytm जैसे पॉपुलर ऐप्स पर अपना 199 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान हटा दिया है। यह प्लान सस्ता और सुविधाजनक था, लेकिन अब यह इन ऐप्स पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।