Credit Cards

Akshaya Tritiya 2024: सबसे सस्ता कार लोन, अक्षय ततीया पर ये बैंक ऑफर कर रहे हैं बेस्ट डील

Akshaya Tritiya Car Loan Offer: सोने के अलावा अक्षय तृतीया का त्योहार कार खरीदने का एक शुभ अवसर लेकर आता है। बैंकों ने कार लोन पर ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस पर त्योहारी ऑफर पेश किया है

अपडेटेड May 04, 2024 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
Akshaya Tritiya Car Loan Offer: सोने के अलावा अक्षय तृतीया का त्योहार कार खरीदने का एक शुभ अवसर लेकर आता है।

Akshaya Tritiya Car Loan Offer: सोने के अलावा अक्षय तृतीया का त्योहार कार खरीदने का एक शुभ अवसर लेकर आता है। बैंकों ने कार लोन पर ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस पर त्योहारी ऑफर पेश किया है। Bankbazaar.com के आंकड़ों के मुताबिक ये टॉप 10 बैंक चार साल के पीरियड वाले 10 लाख रुपये के तक के कार लोन पर 8.7 प्रतिशत से 9.4 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

पब्लिक सेक्टर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चार साल के पीरियड के लिए 10 लाख रुपये के नए कार लोन पर 8.70 प्रतिशत तक का ब्याज ले रहा है। इसमें ईएमआई 24,565 रुपये बनेगी।


भारतीय स्टेट बैंक

भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक कार लोन पर 8.75 प्रतिशत की दर से ब्याज ले रहा है। अन्य बैंक जिनमें पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और इंडियन बैंक भी शामिल हैं, चार साल के पीरियड के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज पर कार लोन दे रहे हैं। इसमें ईएमआई 24,587 रुपये बैठती है।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ऐसे कार लोन पर 8.85 फीसदी ब्याज लेता है, जिसकी ईएमआई 24,632 रुपये होती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा चार साल के पीरियड के लिए 10 लाख रुपये के नए कार लोन पर 8.90 प्रतिशत की ब्याज दर लेता है। इस मामले में ईएमआई 24,655 रुपये होगी।

आईसीआईसीआई बैंक

प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक चार साल के पीरियड के लिए 10 लाख रुपये के नए कार लोन पर 9.10 प्रतिशत का ब्याज लेता है। ईएमआई 24,745 रुपये बनेगी।

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक चार साल के पीरियड के लिए 9.30 प्रतिशत की ब्याज दर पर 10 लाख रुपये का कार लोन दे रहा है। इस मामले में ईएमआई 24,835 रुपये होगी।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक चार साल के पीरियड के लिए 9.40 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। 10 लाख रुपये के कार लोन पर ईएमआई 24,881 रुपये होगी। ये ब्याज दर 23 अप्रैल को बैंकों की थी। ये कार लोन 10 लाख रुपये के 4 साल के लोन के तहत लगाई गई है।

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर गृह प्रवेश का ये है शुभ मुहूर्त, दिल्ली, जयपुर, यूपी के अलावा अन्य शहरों का समय देखें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।