Akshaya Tritiya Car Loan Offer: सोने के अलावा अक्षय तृतीया का त्योहार कार खरीदने का एक शुभ अवसर लेकर आता है। बैंकों ने कार लोन पर ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस पर त्योहारी ऑफर पेश किया है। Bankbazaar.com के आंकड़ों के मुताबिक ये टॉप 10 बैंक चार साल के पीरियड वाले 10 लाख रुपये के तक के कार लोन पर 8.7 प्रतिशत से 9.4 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
पब्लिक सेक्टर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चार साल के पीरियड के लिए 10 लाख रुपये के नए कार लोन पर 8.70 प्रतिशत तक का ब्याज ले रहा है। इसमें ईएमआई 24,565 रुपये बनेगी।
भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक कार लोन पर 8.75 प्रतिशत की दर से ब्याज ले रहा है। अन्य बैंक जिनमें पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और इंडियन बैंक भी शामिल हैं, चार साल के पीरियड के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज पर कार लोन दे रहे हैं। इसमें ईएमआई 24,587 रुपये बैठती है।
बैंक ऑफ इंडिया ऐसे कार लोन पर 8.85 फीसदी ब्याज लेता है, जिसकी ईएमआई 24,632 रुपये होती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा चार साल के पीरियड के लिए 10 लाख रुपये के नए कार लोन पर 8.90 प्रतिशत की ब्याज दर लेता है। इस मामले में ईएमआई 24,655 रुपये होगी।
प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक चार साल के पीरियड के लिए 10 लाख रुपये के नए कार लोन पर 9.10 प्रतिशत का ब्याज लेता है। ईएमआई 24,745 रुपये बनेगी।
एक्सिस बैंक चार साल के पीरियड के लिए 9.30 प्रतिशत की ब्याज दर पर 10 लाख रुपये का कार लोन दे रहा है। इस मामले में ईएमआई 24,835 रुपये होगी।
एचडीएफसी बैंक चार साल के पीरियड के लिए 9.40 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। 10 लाख रुपये के कार लोन पर ईएमआई 24,881 रुपये होगी। ये ब्याज दर 23 अप्रैल को बैंकों की थी। ये कार लोन 10 लाख रुपये के 4 साल के लोन के तहत लगाई गई है।