Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर जब लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं। अक्षय तृतीया को ध्यान में रखते हुए फिनटेक प्लेटफॉर्म जैसे PhonePe और Airtel Payments Bank ने डिजिटल गोल्ड पर खास ऑफर्स का ऐलान किया है। ये ऑफर्स किसी को भी डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। देश में इस समय 10 ग्राम सोने का भाव 99,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
PhonePe ने 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड की खरीद पर 1% कैशबैक देने की घोषणा की है। यह कैशबैक अधिकतम 2,000 रुपये तक का मिल सकता है और केवल 30 अप्रैल को ही मान्य होगा। यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो एक बार में 2,000 रुपये या उससे अधिक का गोल्ड खरीदेंगे। इस ऑफर का फायदा सिर्फ एक बार लिया जा सकता है और SIP (Systematic Investment Plan) के जरिये की गई खरीद इस ऑफर में शामिल नहीं होगी।
PhonePe ने उन यूजर्स के लिए भी छूट की घोषणा की है जो Caratlane से डिजिटल गोल्ड रिडीम करेंगे।
बिना नग वाले आभूषणों पर 3%
नग वाले आभूषणों पर 5% की छूट
PhonePe का डिजिटल गोल्ड MMTC-PAMP, SafeGold, और Caratlane का होता है। इसमें निवेश 5 रुपे से शुरू किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर गोल्ड बेचकर पैसा सीधे बैंक खाते में लिया जा सकता है।
Airtel Payments Bank की पेशकश
Airtel Payments Bank ने अपने DigiGold सेवा को अक्षय तृतीया पर निवेश का एक अच्छा विकल्प बताया है। SafeGold के साथ साझेदारी में, DigiGold के जरिए यूजर्स 99.5% शुद्धता वाले 24K गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। यह गोल्ड सुरक्षित और बीमित वॉल्ट में रखा जाता है और छोटे अमाउंट में भी खरीदा जा सकता है। यहां भी SIP और डिजिटल गोल्ड कॉइन खरीदने की सुविधा दी गई है, जिसे Airtel Thanks ऐप के जरिए उपयोग किया जा सकता है। इस तरह, दोनों प्लेटफॉर्म्स पर डिजिटल गोल्ड खरीदने का यह एक अच्छा मौका है।