अमेरिकी राष्ट्रपति ने 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम का ऐलान किया है। इसके तहत कोई भारतीय 50 लाख डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये चुकाकर अमेरिका का सिटीजन बन सकता है। इस प्लान के नियम और शर्तें दो हफ्ते में आ जाएंगी। यह दुनिया में किसी देश का सिटीजन बनने के लिए सबसे ज्यादा फीस है। यह प्लान ईबी-5 इनवेस्टर प्लान की जगह लेगा। यह प्रोग्राम 1990 से चल रहा है। इसके तहत अमेरिका का सिटीजन बनने के लिए 8,00,000 से 10,00,500 डॉलर का निवेश ऐसे अमेरिकी बिजनेस में करना पड़ता है, जिससे कम से कम 10 नौकरियां पैदा करने की क्षमता हो। कई दूसरे देश भी फीस चुकाकर विदेशी लोगों को अपने देश का नागरिक बनने का मौका देते हैं।
आस्ट्रेलिया नेशनल इनोवेशन वीजा
यह स्थायी वीजा प्रोग्राम है। यह ऐसे लोगों के लिए जिनका किसी खास क्षेत्र में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और उपलब्धियां हैं। इसके तहत आस्ट्रेलिया में स्थायी रूप से रहने, काम करने और पढ़ाई करने की इजाजत होती है। साथ ही व्यक्ति को पब्लिक हेल्थ केयर स्कीम का फायदा भी मिलता है। वीजा होल्डर्स अपने रिश्तेदारों को आस्ट्रेलिया आने के लिए स्पॉन्सर कर सकते हैं। इस वीजा की अप्लिकेशन फीस करीब 2.66 लाख रुपये है। इसके अलावा कोई दूसरी फीस नहीं लगती है।
इस प्रोग्राम के तहत कनाडा विदेशी व्यक्ति को कनाडा में इनोवेटिव बिजनेस शुरू करने और स्थायी नागरिकता के लिए अप्लाई करने का मौका देता है। इसके लिए 2,15,000 से 2,75,000 डॉलर का निवेश करना पड़ता है। इसमें अप्लिकेशन फीस शामिल है। तीन साल के पर्मानेंट रेजिडेंस के बाद आवेदक कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकता है।
यह प्रोग्राम गैर-यूरोपीय लोगों को ग्रीस के रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश कर स्थायी नागरिकता हासिल करने का मौका देता है। यह यूरोप के सबसे सस्ते नागरिकता प्रोग्राम में से एक है। इसमें व्यक्ति को रियल एस्टेट बिजनेस में कम से कम 2.28 करोड़ रुपये का निवेश करना पड़ता है। इस प्रोग्राम के तहत व्यक्ति को शेनजेन एरिया में बगैर वीजा ट्रैवल करने की इजाजत होती है।
लग्जमबर्ग रेजिडेंस बाय इनवेस्टमेंट प्रोग्राम
इस प्रोग्राम के तहत कम से कम 5,00,000 यूरो का निवेश लग्जमबर्ग की किसी कंपनी में करना पड़ता है। व्यक्ति अगर लग्जमबर्ग के किसी फाइनेशियल इंस्टीट्यूशन में डिपॉजिट करना चाहता है तो वह 2 करोड़ यूरो तक का डिपॉजिट इस प्रोग्राम के जरिए कर सकता है।
न्यूजीलैंड वीजा प्रोग्राम
कोई व्यक्ति दो कैटेगरी-ग्रोथ और बैलेंस्ड के वीजा के लिए आवेदन कर सकता है। ग्रोथ ऑप्शन के तहत व्यक्ति को करीब 25 करोड़ रुपये का निवेश हाई रिस्क ऑप्शंस में करना होगा। कम रिस्क वाला बैलेंस्ड ऑप्शन में भी निवेश किया जा सकता है। इसके तहत लिस्टेड शेयर, बॉन्ड्स और परोपकार आते हैं।
सिंगापुर ग्लोबल इनवेस्टर प्रोग्राम
इसके लिए किसी नए या पुराने बिजनेस में कम से कम 1 करोड़ सिंगापुर डॉलर का निवेश करना पड़ता है। शर्त यह है कि उस बिजनेस में एंप्लॉयीज की संख्या कम से कम 30 होनी चाहिए। दूसरा विकल्प किसी ऐसे फंड में 2.5 करोड़ सिंगापुर डॉलर निवेश करने का है, जिसे सिंगापुर इकोनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड का एप्रूवल हासिल हो।