Amul Milk Price: अमूल ने घटाई दूध की कीमत, अब इतना कम चुकाना होगा दाम

Amul Reduce Milk Price: अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती कर दी है। दूध की कीमतों में 1 रुपया प्रति लीटर की कटौती कर दी है। ये कटौती सिर्फ गुजरात राज्य में की गई है। गुजरात की डेयरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमूल ने अपने प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है

अपडेटेड Jan 24, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Amul Reduce Milk Price: अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती कर दी है।

Amul Reduce Milk Price: अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती कर दी है। दूध की कीमतों में 1 रुपया प्रति लीटर की कटौती कर दी है। ये कटौती सिर्फ गुजरात राज्य में की गई है। गुजरात की डेयरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमूल ने अपने प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। अमूल गोल्ड, अमूल फ्रेश, और अमूल टी स्पेशल के 1 लीटर पाउच की कीमतों में 1 रुपये की कमी की गई है। यह पहली बार है जब अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने के बाद कम कही है। इससे पहले अमूल ने जून 2024 में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

अमूल दूध के नए रेट और पुरानी कीमतें (Amul Milk New and Old Price)

अमूल गोल्ड - अब 65 रुपये प्रति लीटर (पहले 66 रुपये)।

अमूल फ्रेश - अब 53 रुपये प्रति लीटर (पहले 54 रुपये)।


अमूल टी स्पेशल: अब 61 रुपये प्रति लीटर (पहले 62 रुपये)।

अमूल का कीमत घटाने का कारण

हालांकि कंपनी ने कीमत घटाने के पीछे कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि यह कदम ग्राहकों को राहत देने और बाजार में कंपिटिशन से निपटने के लिए उठाया गया है। डेयरी सेक्टर में बढ़ता कंपिटिशन और ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए अमूल ने यह फैसला किया है।

ग्राहकों को मिलेगी राहत

दूध की कीमतों में इस कटौती से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। खासतौर पर उन परिवारों को, जो रोजाना बड़ी मात्रा में दूध का इस्तेमाल होता है। अमूल के यह उत्पाद न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश में लाखों घरों में उपयोग किए जाते हैं। अमूल देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक है। दूध की कीमतों में यह कटौती ग्राहकों और बाजार दोनों के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। अमूल का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब फूड प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी और महंगाई के चलगे लोग परेशान है।

Bank Holiday: फरवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने कब और क्यों दी है बैकों को छुट्टी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 24, 2025 4:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।