Credit Cards

जोमैटो, स्विगी आदि प्लेटफॉर्म के गिग वर्कर्स ई-श्रम पोर्टल पर कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में ऐलान किया है कि सरकार जोमैटो, स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले एक करोड़ असंगठित वर्कर्स को पहचान पत्र (आई-कार्ड) देगी और उनके लिए ई-श्रम प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन को आसान बनाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत ये एंप्लॉयीज (जोमैटो और ब्लिनकिट से जुड़े हुए कर्मचारी भी) हेल्थकेयर बेनिफिट्स के भी योग्य होंगे

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 9:20 PM
Story continues below Advertisement
भारत सरकार ने ई-श्रम प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका मकसद असगंठित क्षेत्र के वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में ऐलान किया है कि सरकार जोमैटो, स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले एक करोड़ असंगठित वर्कर्स को पहचान पत्र (आई-कार्ड) देगी और उनके लिए ई-श्रम प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन को आसान बनाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत ये एंप्लॉयीज (जोमैटो और ब्लिनकिट से जुड़े हुए कर्मचारी भी) हेल्थकेयर बेनिफिट्स के भी योग्य होंगे।

सोशल सिक्योरिटी से जुड़े 2020 कोड के मुताबिक, गिग वर्कर (असंगठित कर्मचारी) ऐसा शख्स होता है, जो पारंपरिक एंप्लॉयर-एंप्लॉयी रिश्ते के बाहर मेहनताना पाता है और ये कर्मचारी आम तौर पर जरूरत के हिसाब से फ्रीलांस लेबर आदि के तौर पर काम करते हैं।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किसी परिवार के लिए 5 लाख रुपये सालाना तक के इंश्योरेंस कवरेज का प्रावधान है। हर राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में पहले से मौजूद शर्तों के तहत कवरेज मौजूद है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ई-श्रम मेंबर इंश्योरेंस कवरेज का इस्तेमाल करने के योग्य होंगे।


ई-श्रम प्लेटफॉर्म: यह क्या है? इस पर कैसे रजिस्टर करें?

भारत सरकार ने ई-श्रम प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका मकसद असगंठित क्षेत्र के वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है। यह व्यापक पैमाने पर वर्कर्स का डेटा बेस रखता है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए पहुंच को आसान बनाता है।

इस प्लेटफॉर्म पर साइन अप करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होगी:

– आधार नंबर

– आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर

– सेविंग्स बैंक खाता नंबर का आईएफएससी कोड (IFSC code)

यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि अगर किसी यूजर के पास आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या स्टेट सेवा केंद्र (SSK) पर बायोमेट्रिक अथॉन्टिकेशन का इस्तेमाल कर रजिस्टर कर सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड से जुड़े ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के लिए इन कदमों का पालन करें:

स्टेप 1: www.eshram.gov.in. पर ई-श्रम पोर्टल के सेल्फ-रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं।

स्टेप 2: अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डालने के लिए 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना आधार नंबर उपलब्ध कराएं, ओटीपी डालें और तमाम शर्तों को स्वीकार करें।

स्टेप 4: स्क्रीन पर पर्सनल इंफॉर्मेशन चेक करें, इसके बाद संबंधित कॉलम में अपना पता, शैक्षणिक ब्यौरा, नॉमिनी संबंधी जानकारी और बैंक से जुड़ा ब्यौरा भरें। इसके 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

अपने कामकाज के बार में सही ब्यौरा देना भी न भूलें। तमाम प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आपका ई-श्रम कार्ड आपको भेजा जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।