जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में जियोपॉलिटिकल तनाव के कारण स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के चलते रिटेल निवेशकों में अफरा-तफरी फैल गई। लेकिन इस गिरावट में स्मार्ट निवेशकों को निवेश के नए मौके भी नजर आ रहे हैं। आशीष कचोलिया भी ऐसे ही स्मार्ट निवेशकों में से एक हैं जिन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने पोर्टफोलियो की लगभग ओवरहॉलिंग ही कर डाली है।