ATM Withdrawal Rules 1 May 2025: अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो जरा ध्यान दीजिए। 1 मई 2025 से एटीएम से कैश निकालने पर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम ट्रांजेक्शन फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। जो लोग हर महीने अपनी फ्री लिमिट से ज्यादा पैसे निकालते हैं, उन्हें अब ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। यानी, बैंक एटीएम से अब अपना ही पैसा निकालने के लिए चार्ज देना होगा।
अभी तक फ्री लिमिट के बाद हर बार पैसे निकालने पर 21 रुपये लगते थे, लेकिन 1 मई से ये बढ़कर 23 रुपये हो जाएगा। यानी अगर आपने फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट पार कर ली, तो हर बार 23 रुपये देने पड़ेंगे।
फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट वही रहेगी
अच्छी बात ये है कि फ्री ट्रांजेक्शन की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब भी आप महीने में अपने बैंक के एटीएम से 5 बार फ्री में पैसे निकाल सकते हैं। मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के एटीएम से 3 बार और छोटे शहरों में 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा रहेगी।
छोटे बैंकों के ग्राहकों को ज्यादा दिक्कत
जिन लोगों का खाता छोटे बैंकों में है, उन्हें ज्यादा दिक्कत हो सकती है। क्योंकि छोटे बैंकों के एटीएम कम होते हैं, और अक्सर उन्हें दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में फ्री लिमिट जल्दी खत्म हो सकती है और एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। कुछ लोग इससे बचने के लिए बड़े बैंकों में अकाउंट खुलवाने का भी सोच सकते हैं।
बैंकों और एटीएम चलाने वाली कंपनियों ने लंबे समय से ऑपरेशन का खर्च बढ़ने की बात कही थी। इसलिए अब रिजर्व बैंक ने ट्रांजेक्शन फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
अब ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
अगर आप महीने में 1-2 बार ही एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो चिंता की बात नहीं है। लेकिन जो लोग बार-बार कैश निकालते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि अपने बैंक के एटीएम का ही ज्यादा इस्तेमाल करें और डिजिटल पेमेंट जैसे UPI, नेट बैंकिंग को ज्यादा अपनाएं ताकि बेवजह पैसे न खर्च हों।