Auto stocks : जुलाई महीने में कमजोर मासिक बिक्री आंकड़ों के कारण ऑटों शेयरों को लेकल निवेशकों की धारणा खराब हो गई है। इसके कारण 2 अगस्त को ऑटो शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी प्रमुख ऑटो कंपनियों के शेयरों में कल 2 अगस्त के कारोबारी सत्र में 1-3 फीसदी की गिरावट आई, जिससे निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 2 फीसजी की गिरावट दर्ज की गई।
आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की बिक्री घटी
आयशर मोटर्स की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की बिक्री सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 67,265 यूनिट रह गई। ये बिक्री नोमुरा के अनुमानित 71,500 इकाई से भी कम है। टाटा मोटर्स की कुल बिक्री भी जुलाई में 11 फीसदी घटकर 71,996 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 80,633 यूनिट थी। इसी तरह, जुलाई में मारुति सुजुकी की बिक्री में भी साल दर साल आधार पर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।
एमएंडएम की बिक्री में मामूली बढ़त
दूसरी ओर एमएंडएम की बिक्री में मामूली बढ़त हुए। जुलाई में कंपनी की बिक्री 66,444 यूनिट पर पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 66,124 यूनिट की बिक्री हुई थी।
ट्रैक्टरों की बिक्री में सुधार के शुरुआती संकेत, दोपहिया वाहनों की ग्रोथ हेल्दी
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि जुलाई के आंकड़ों में सीवी (कमर्शियल व्हीकल्स) के लिए कमजोरी और पीवी (पैसेंजर व्हीकल्स) के लिए संभावित कमजोरी के संकेत मिले हैं। हालांकि, दोपहिया वाहनों की ग्रोथ हेल्दी बनी हुई है। ब्रोकरेज ने इस बात पर जोर दिया कि ट्रैक्टरों की बिक्री में सुधार के कुछ शुरुआती संकेत दिखाई दिए हैं।
नोमुरा की राय, छोटी कारों की मांग में सुधार की संभावना नहीं
नोमुरा का यह भी मानना है कि छोटी कारों की मांग में सुधार की संभावना नहीं है और एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) को अगले कुछ सालों में बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल करनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।