Credit Cards

एक्सिस बैंक ने फ्लिपकार्ट के साथ को-ब्रांडेड कार्ड सहित पांच क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे बेनेफिट में की कटौती

पिछले हफ्ते, अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्सिस बैंक अपने बेहद लोकप्रिय मैग्नस क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन करने जा रहा है। यानी इस पर मिलने वाले तमाम बेनिफिट में कटौती यानी वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि बैंक ने मैग्नस क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन किया है या नहीं। यहां हम आपको एक्सिस बैंक के 5 कार्डो में क्या बदला हुए हैं उसकी संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं

अपडेटेड Jul 13, 2023 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस बैंक ने अपने पांच क्रेडिट कार्डों के कुछ अच्छे बेनिफिट्स को खत्म कर दिया है। देखना होगा कि क्या ग्राहक एक्सिस बैंक से निकल कर दूसरे बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स की ओर रुख करेंगे
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एक्सिस बैंक ने अपने पांच क्रेडिट कार्ड्स का 'अवमूल्यन' कर दिया है, जिससे अब इन पर मिलने वाले लाभ और सुविधाएं कम हो जाएंगी। हालांकि अभी तक, एक्सिस बैंक की ओर से अपने मैग्नस क्रेडिट कार्ड के अवमूल्यन (devaluation)पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें हाल के दिनों में एक्सिस बैंक के मैग्नस क्रेडिट कार्ड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी अटकलें लगाई जा रहीं थीं। एक्सिस बैंक ने एक्सिस बैंक प्रिविलेज, एक्सिस बैंक रिजर्व, एक्सिस बैंक सेलेक्ट, एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन किया। यह अवमूल्यन 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच लागू हो जाएगा।

    पिछले हफ्ते, अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्सिस बैंक अपने बेहद लोकप्रिय मैग्नस क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन करने जा रहा है। यानी इस पर मिलने वाले तमाम बेनिफिट में कटौती यानी वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि बैंक ने मैग्नस क्रेडिट कार्ड का अवमूल्यन किया है या नहीं। यहां हम आपको इन कार्डो में क्या बदला हुए हैं उसकी संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं।

    एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड


    इस कार्ड के बेनीफिट में बड़ा बदलाव करते हुए बैंक ने पिछले एनिवर्सरी ईयर में की गई 2.5 लाख की खरीद पर मिलने वाले 3000 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स (एक्सिस बैंक के रिवॉर्ड पॉइंट्स का नाम) के एनुअल बेनिफिट को बंद कर दिया है। बाकी स्थितियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिवॉर्ड पॉइंट्स को पार्टनर पॉइंट्स (होटल/एयरलाइंस) में बदलने को भी कम आकर्षक बना दिया गया है। अब प्रति ग्राहक आईडी पर एक कैलेंडर ईयर में ज्यादा से ज्यादा 5 लाख EDGE रिवार्ड पॉइंट्स को ही पार्टनर पॉइंट्स में बदला जा सकता है। फिलहाल अभी तक ऐसी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। वर्ष 2023 के लिए, ग्राहक 13 अगस्त से 31 दिसंबर तक 5 लाख EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स को कन्वर्ट कर सकते हैं।

    इसके अलावा, प्रत्येक एयरलाइन/होटल ट्रांसफर पार्टनर के लिए कोई एक ग्राहक एक निश्चित समय पर प्रत्येक पार्टनर के लिए केवल एक पार्टनर प्रोग्राम लॉयल्टी आईडी लिंक कर सकेगा। अगर कोई ग्राहक किसी दूसरीआईडी को लिंक करना चाहता है, तो मौजूदा लिंक की गई आईडी डिफ़ॉल्ट रूप से डीलिंक हो जाएगी। ये बदलाव 13 अगस्त से प्रभावी होंगे।

    एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड

    अगर किसी कार्ड धारक का पिछले वर्ष में किया गया खर्च एक तय सीमा से ज्यादा होता हो तो ज्यादातर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क माफ कर देते हैं। 13 अगस्त से सरकारी संस्थानों और यूटिलिटीज (जैसे बिजली और पानी यूटिलिटी बिल आदि पर) से किए गए लेनदेन को एक्सिस बैंक के रिजर्व क्रेडिट कार्ड के वार्षिक खर्च लिमिट की गणना में शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही, ऐसे खर्चों पर EDGE रिवॉर्ड पॉइंट भी नहीं मिलेंगे।

    एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड

    12 अगस्त 2023 को प्रभावी तिथि से एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लाइट, होटल पेमेंट और मिंत्रा पर लिए गए खर्च पर 5 फीसदी कैशबैक की जगह 1.5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। सरकारी सेवाओं पर किए गए भुगतान, ईंधन खर्च, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर गिफ्ट कार्ड की खरीदारी, ईएमआई लेनदेन, वॉलेट लोडिंग, ईएमआई में परिवर्तित खरीदारी, यूटिलिटी बिल भुगतान, शैक्षिक सेवाएं और किराये के भुगतान आदि के लिए किए गए भुगतान पर कैशबैक नहीं मिलेगा। बैंक अब इस कार्ड के जरिए किए गए 3.5 लाख रुपये और उससे ज्यादा के खर्च पर 500 रुपये का वार्षिक शुल्क माफ करेगा। वर्तमान में ये खर्च सीमा 2 लाख रुपये है।

    Property Price: कोविड के बाद घरों की बढ़ी मांग तो महंगी हुई प्रॉपर्टी, NCR के गुरुग्राम में सबसे ज्यादा बढ़े दाम

    एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड

    13 अगस्त की प्रभावी तिथि से एक्सिस बैंक ने एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड के जरिए की गई रिटेल शॉपिंग पर हुए खर्च पर मिलने वाले एक्सिलरेटेड EDGE रिवॉर्ड पॉइंट पर कैपिंग शुरू करने का फैसला लिया है। यानी इस तरह की खरीद पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट एक सीमा तय कर दी है। उदाहरण के लिए अब प्रति माह 20000 रुपये तक की कुल खुदरा खरीदारी पर हर 200 रुपये के लिए 20 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इसके बाद 20000 रुपये से ऊपर की खुदरा खरीदारी पर प्रति 200 रुपये पर 10 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इसके अलवा बैंक ने इस कॉर्ड के माइल्स ट्रांसफर प्रोग्राम में भी बदलाव किया है। किसी कैलेंडर ईयर में प्रति ग्राहक आईडी पर 5 लाख EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स को ही पार्टनर पॉइंट्स में बदला जा सकेगा। माइल्स ट्रांसफर रेशियो में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा बैंक ने स्विगी छूट का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम कार्ट वैल्यू को 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है। यह ऑफर महीने में दो बार लागू होगा। फूड डिलीवरी पर यूजर को स्विगी ऐप और वेबसाइट पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

    माई जोन क्रेडिट कार्ड

    एक्सिस बैंक ने इस कार्ड पर मिलने वाले स्विगी डिस्काउंट के न्यूनतम कार्ट वैल्यू 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है। हालांकि, माई जोन क्रेडिट कार्ड के ट्रांसफर रेशियो में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये बदलाव 14 अगस्त से प्रभावी होंगे।

    एक्सिस बैंक ने अपने पांच क्रेडिट कार्डों के कुछ अच्छे बेनिफिट्स को खत्म कर दिया है। देखना होगा कि क्या ग्राहक एक्सिस बैंक से निकल कर दूसरे बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स की ओर रुख करेंगे।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।