एक्सिस बैंक ने महिलाओं के लिए खास सेविंग्स अकाउंट शुरू किया है। इसका नाम 'एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट' है। इस महिलाओं की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रख तैयार किया गया है। इस अकाउंट के साथ उन्हें जरूर हेल्थकेयर बेनेफिट्स भी मिलेंगे। इस अकाउंट के साथ और भी कई फैसिलिटीज महिलाओं को मिलेंगी। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फैमिली बैंकिंग प्रोग्राम का लाभ मिलेगा
ARISE Women’s Savings Account ओपन करने पर महिला को डेडिकेटेड वुमेन फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सुविधा मिलेगी। इस अकाउंट के साथ फैमिली बैंकिंग प्रोग्राम के बेनेफिट्स मिलेंगे। इसके तहत परिवार के तीन लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। बच्चों के अकाउंट को भी शुरुआती फंडिंग की शर्त के बगैर लिंक किया जा सकता है।
लॉकर पर पहले साल कोई फीस नहीं
पहले साल में स्मॉल और मीडियम लॉकर पर जीरो रेंटल फीस लागू होगी। दूसरे साल में फीस में 50 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। एराइज सेविंग अकाउंट के साथ मिलने वाले एराइज डेबिट कार्ड की ट्रांजेक्शन लिमिट ज्यादा होगी। POS पर 5 लाख रुपये की लिमिट होगी, जबकि एटीएम पर 1 लाख रुपये की लिमिट होगी। इस कार्ड के साथ हर तिमाही एयरपोर्ट लॉउन्ज की सुविधा मिलेगी। हर 200 रुपये खर्च करने पर 1 EDGE Reward भी मिलेगा।
कंप्लिमेंटरी NEO क्रेडिट कार्ड मिलेगा
इस अकाउंट को ओपन करने पर कंप्लिमेंटरी NEO क्रेडिट कार्ड मिलेगा। इस कार्ड पर BookMyShow पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट, Zomato के ऑर्डर पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट और 200 रुपये खर्च करने पर 1 एज रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे बैंक सेविंग्स अकाउंट्स ओपन करने में महिलाओं की दिलचस्पी बढ़ेगी। अभी इंडिया में कुल बैंक डिपॉजिट्स में से सिर्फ 20.8 फीसदी महिलाओं के हैं। कुल अकाउंट होल्डर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी 36.4 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: स्मॉल फाइनेंस बैंकों के ग्राहक भी UPI के जरिए लोन ले सकेंगे, जानिए इससे आपको क्या होगा फायदा
वुमैन एक्सपर्ट से फाइनेंशियल सलाह मिलेगी
एराइज वुमेंस सेविंग्स अकाउंट ओपन करने पर महिला को वुमेन एक्सपर्ट्स से फाइनेंशियल गाइडेंस मिलेगी। डीमैट अकाउंट पर पहले साल कोई एनुअल मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगेगा। ऐसे स्टॉक्स के बास्केट में निवेश करने की खास सुविधा मिलेगी, जिसे महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। महिलाओं से जुड़े डायगनॉस्टिक टेक्स्ट्स में 70 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। दवाओं पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। कई बैंकों के महिलाओं के लिए खास सेविंग अकाउंट पहले से मौजूद हैं।