Credit Cards

स्मॉल फाइनेंस बैंकों के ग्राहक भी UPI के जरिए लोन ले सकेंगे, जानिए इससे आपको क्या होगा फायदा

अभी तक सिर्फ शिड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों को यूपीआई फैसिलिटी पर क्रेडिट ऑफर करने की इजाजत थी। यूपीआई फैसिलिटी पर क्रेडिट लाइन की शुरुआत सितंबर 2023 में हुई थी। इस फैसिलिटी के जरिए कोई व्यक्ति BHIM, PayZapp, Paytm और GPay जैसे ऐप के जरिए आसानी से लोन ले सकता है

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
इस फैसिलिटी में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की बड़ी भूमिका है।

अब स्मॉल फाइनेंस बैंक भी यूपीआई फैसिलिटी पर क्रेडिट ऑफर कर सकेंगे। अभी तक सिर्फ शिड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों को यूपीआई फैसिलिटी पर क्रेडिट ऑफर करने की इजाजत थी। आरबीआई ने 6 दिसंबर को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में इसका ऐलान किया। आरबीआई के इस फैसले से यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आसानी से लोन उपलब्ध होगा।

सितंबर 2023 में शुरू हुई थी फैसिलिटी

यूपीआई फैसिलिटी पर क्रेडिट लाइन की शुरुआत सितंबर 2023 में हुई थी। इस फैसिलिटी के जरिए कोई व्यक्ति BHIM, PayZapp, Paytm और GPay जैसे ऐप के जरिए आसानी से लोन ले सकता है। यह लोन यूपीआई फैसिलिटी के जरिए मिलेगा। इस फैसिलिटी में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की बड़ी भूमिका है। इसमें यूपीआई के ग्राहक के लिए पहले से क्रेडिट लिमिट तय होती है। ग्राहक यूपीआई पेमेंट ऐप के जरिए यह लोन ले सकता है।


छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को फायदा

बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर उनकी क्रेडिट लाइन तय करते हैं। ग्राहक इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल UPI के जरिए पेमेंट के लिए कर सकते हैं। बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, "आरबीआई के इस फैसले से ऐसे लोगों को भी आसानी से लोन मिलेगा, जिनके अकाउंट्स छोटे बैंकों में हैं। इससे छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को आसानी से लोन मिल सकेगा। इससे फाइनेंशियल इनक्लूजन बढ़ेगा।"

यह भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: होम लोन की आपकी EMI अभी नहीं घटेगी, जानिए आपको कब तक करना होगा इंतजार

ग्राहकों को तुरंत मिल जाएगा लोन

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आरबीआई ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सेवाओं के दायरे में लाना चाहता है। यूपीआई फैसिलिटी से क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल करने पर ग्राहक को जल्द मिल जाता है। इसके मुकाबले लोन के पुराने प्रोसेस के इस्तेमाल में काफी समय लगता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फैसिलिटी का फायदा उठाने में यूजर्स को सावधानी बरतने की जरूरत है। जैसे-जैसे बैंकिंग सेवाएं डिजिटल हो रही हैं, फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।