FD Rates: बजाज फिनसर्व की लोन देने वाली शाखा बजाज फाइनेंस ने अपने Fixed Deposit (FD) की दरों में 40 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की। अब इस नई बढ़ोतरी के बाद सीनियर सिटीजन को 44 महीने का स्पेशल एफडी पर 8.60 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। नई दरों को 36 महीने से लेकर 60 महीने तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर भी 40 आधार अंकों से अधिक की बढ़ोतरी की गई है।
सभी ग्राहकों को मिलेगा 8 फीसदी से अधिक का ब्याज
60 वर्ष से कम आयु के जमाकर्ता सालाना 8.05 प्रतिशत तक ब्याज कमा सकते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिक सालाना 8.30 प्रतिशत तक कमा सकते हैं। बजाज फाइनेंस एफडी पर रिवाइज दरें नई एफडी और 5 करोड़ रुपये तक की मैच्योर होके दोबारा रिन्यू होने वाली एफडी पर लागू होंगी।
ज्यादातर बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में लगातार पांच बार की गई बढ़ोतरी ने FD की बढ़ती ब्याज दरों को बढ़ा दिया। हालांकि, इस बार अप्रैल में MPC की बैठक में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया। पिछले साल से रेपो रेट में 250 आधार अंकों (bps) की बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार फरवरी 2023 में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे रेपो रेट 6.5 प्रतिशत हो गई थी। लगातार ब्याज की बढ़ती दरों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर रिटर्न को काफी आकर्षक बना दिया है। रिवर्स रेपो दर और सीआरआर भी क्रमश: 3.35 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत पर रखा गया। इसमें बदलाव इस बार नहीं किया गया।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के पीरियड के लिए एफडी दे रहे हैं। आम जनता के लिए SBI FD की ब्याज दरें 3.00% p.a. से 7.10% सालाना है। सीनियर सिटीजन को 3.50% से 7.60 प्रतिशत का ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू हैं।
एचडीएफसी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 दिनों से लेकर 10 साल तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक 3% से 7.1% का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को एक्स्ट्रा 0.50 फीसदी का ब्याज भी दे रहा है। उन्हें बैंक 3.50% और 7.60% का ब्याज दे रहा है। ये ब्याज दरें 21 फरवरी से लागू हैं।