बजाज फिनसर्व ने कम किया होम लोन पर ब्याज, लोन ट्रांसफर करने पर होगा 1 करोड़ का फायदा, जानिए डिटेल्स

भारत की गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ने अपनी होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 8.50 प्रतिशत सालाना कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि रिवाइज ब्याज दर उन सभी व्यक्तियों के लिए है जो नौकरी पेशा हैं या जो अपना कारोबार कर रहे हैं और उनकी रेगुलर इनकम है

अपडेटेड May 11, 2023 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finserv ने अपनी होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 8.50 प्रतिशत सालाना कर दिया है।

भारत की गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ने अपनी होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 8.50 प्रतिशत सालाना कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि रिवाइज ब्याज दर उन सभी व्यक्तियों के लिए है जो नौकरी पेशा हैं या जो अपना कारोबार कर रहे हैं और उनकी रेगुलर इनकम है।

होम लोन की बढ़ी है डिमांड

बजाज फिनसर्व ने बयान में कहा कि कम ब्याज के कारण बजाज फिनसर्व होम लोन की मांग अन्य ऑप्शन की तुलना में सबसे अधिक है। कम ब्याज दरों का फायदा नए लोन लेने के लिए अप्लाई करने वाले उठा सकते हैं। साथ ही अपने मौजूदा लोन को बजाज फाइनेंस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। यदि आप अपने मौजूदा लोन को ट्रांसफर करने का विकल्प चुनते हैं तो आपको 1 करोड़ रुपये का टॉप-अप लोन मिल जाएगा।


8.50 फीसदी के ब्याज पर मिलेगा लोन

बजाज फिनसर्व होम लोन 15 करोड़ रुपये की तक का लोन कम ब्याज दर में 48 घंटों में पास कर देता है। आप 8.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की कम ब्याज दर का लाभ उठाने के लिए अपने मौजूदा होम लोन को बजाज फाइनेंस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को 1 करोड़ रुपये तक का टॉप-अप लोन भी मिल जाएगा।

FD पर बढ़ाया ब्याज

बजाज फिनसर्व की लोन देने वाली शाखा बजाज फाइनेंस ने अपने Fixed Deposit (FD) की दरों में 40 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की। अब इस नई बढ़ोतरी के बाद सीनियर सिटीजन को 44 महीने का स्पेशल एफडी पर 8.60 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। नई दरों को 36 महीने से लेकर 60 महीने तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर भी 40 आधार अंकों से अधिक की बढ़ोतरी की गई है।

इंडिया ने रूस से बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने के लिए उठाया बड़ा कदम, सरकार करेगी निर्यात के लिए प्रोडक्ट्स की पहचान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 11, 2023 6:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।