Bajaj Housing Finance ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें, अब 6.7% पर मिल जाएगा Home Loan

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दरों को घटा दिया है

अपडेटेड Oct 06, 2021 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement

बजाज फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दरों को घटा दिया है। कंपनी ने सैलेरी क्लास और प्रोफेशनल के लिए होम लोन की ब्याज दरें घटाकर 6.7 फीसदी कर दी है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के कम ब्याज दर वाले होम लोन का फायदा अच्छे क्रेडिट, आय और रोजगार प्रोफ़ाइल वाले आवेदक उठा सकते हैं। कंपनी ये फायदा मौजूदा होम लोन लेने वाले ग्राहकों को भी दे रही है। ये फायदा होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करने वाले ग्राहकों को ही दिया जाएगा।

योग्य आवेदक अपने होम लोन की शेष राशि बजाज हाउसिंग फाइनेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं और कम ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। होम लोन बैलेंस ट्रांसफर उत्पाद एक टॉप –अप लोन सर्विस के साथ है। जहां एक आवेदक के पास एक करोड़ रुपये या उससे अधिक के बड़े टॉप-अप लोन का फायदा उठा सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि यह कॉन्टेक्स फ्री लोन सर्वसि है। ये पूरा प्रोसेस ऑनलाइन किया जाता है। आवेदक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद सभी बातचीत फोन और ई-मेल के जरिये पूरी हो जाएगी।


बिना मोबाइल नंबर शो किये बिना भेज सकते हैं WhatsApp मैसेज, बस करना होगा ये काम


इस पूरे प्रोसेस में आपको पर्सनली एक बार कंपनी के अधिकारी से मिलने की जरूरत होगी और वह आखिरी बार भी होगा। यहीं सिर्फ आपको लोन पेपर पर साइन करना होगा और रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को पूरा करना होगा।

एक क्रेडिट हिस्ट्री वाला आवेदक, इनकम और जॉब रिकॉर्ड वाला आवेदन 5 करोड़ रुपये तक का लोन अप्लाई कर सकता है। वह इससे अधिक की राशि के लिए भी लोन अप्लाई कर सकते हैं। फंड का अमाउंट कंपनी के लिए समस्या नहीं है।
 
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के साथ, आवेदकों के पास होम लोन का लाभ उठाने का विकल्प होता है, जहां ब्याज दर रेपो दर जैसे बाहरी बेंचमार्क से जुड़ी होती है। कंपनी ने कहा कि यहां उन्हें नियामक दर में कटौती से लाभ उठाने का मौका मिलता है।


सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 06, 2021 1:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।