बिना मोबाइल नंबर शो किये भेज सकते हैं WhatsApp मैसेज, बस करना होगा ये काम

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हमारी जिन्दगी में अपनी एक अहम जगह बना ली है

अपडेटेड Oct 01, 2021 पर 6:05 PM
Story continues below Advertisement

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हमारी जिन्दगी में अपनी एक अहम जगह बना ली है। अब ज्यादातर लोग SMS की जगह WhatsApp का इस्तेमाल करने लगे हैं। अब उन्हें SMS की जगह WhatsApp का इस्तेमाल आसान और ज्यादा बेहतर विकल्प देने वाला लगता है। WhatsApp पर फोटो, वीडियो, मैसेज, डॉक्यूमेंट, PDF कुछ भी भेजा जा सकता है जबकि ऐसा SMS में नहीं हो पाता। WhatsApp पर फिलहाल कोई ऐसा फीचर मौजूद नहीं है, जिसकी मदद से आप अपने नंबर को छूपा सकें। यहां हम आपको ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप बिन नंबर शो किये मैसेज भेज सकते हैं।

Landline नंबर का इस्तेमाल करें..

- WhatsApp पर लैंडलाइन नंबर रजिस्टर करने के लिए व्हाट्सएप का क्लोन बनाएं

- WhatsApp के क्लोन ऐप में लैंडलाइन नंबर एंटर करें

GST Collection: सितंबर 2021 के लिए 1.17 लाख करोड़ रुपए रहा क्लेक्शन, लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ के पार

- अब यहां से OTP लेने के लिए कॉल मी ऑप्शन पर क्लिक करें


- इसके बाद OTP एंटर करें

- इतना करते ही आपका लैंडलाइन नंबर WhatsApp पर सेव हो जाएगा और अब बिना मोबाइल नंबर शो किए ही मैसेज भेज सकते हैं।

- आप अस्थायी या वर्चुअल नंबर की मदद से अपने असली नंबर को छुपा सकते हैं। इसके लिए आप टेक्स्ट नाउ और वर्चुअल फोन जैसी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- व्हाट्सएप ने कई महीने पहले Disappearing Messages फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर खासियत ये थी कि WhatsApp पर आने वाले मैसेज को 7 दिन के अंदर अपनेआप डिलीट कर देता है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको अकाउंट सेटिंग में जाकर फीचर एक्टिवेट करना होगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 01, 2021 3:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।