Bank FD Rates: ये बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर दे रहे हैं 9.1% का इंटरेस्ट, चेक करें रेट्स

Bank FD Rates: अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और सुरक्षित निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं, तो बैंक एफडी आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। फिलहाल कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन साल के पीरियड वाली एफडी पर 9.1% तक का आकर्षक ब्याज दे रहे हैं

अपडेटेड Apr 27, 2025 पर 7:05 AM
Story continues below Advertisement
Bank FD Rates: अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और सुरक्षित निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं, तो बैंक एफडी आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

Bank FD Rates: अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और सुरक्षित निवेश के विकल्प तलाश रहे हैं, तो बैंक एफडी आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। फिलहाल कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन साल के पीरियड वाली एफडी पर 9.1% तक का आकर्षक ब्याज दे रहे हैं। ध्यान दें, ये ब्याज दरें रुपये 3 करोड़ से कम की एफडी पर लागू हैं। एक तरफ जहां सभी बैंक एफडी पर ब्याज घटा रहे हैं, तो ये बैंक अभी भी सीनियर सिटीजन को 9 फीसदी से ऊपर का इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं।

इन बैंकों में मिल रही है सबसे ज्यादा ब्याज दर

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: 9.1% ब्याज दर


नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: 9% ब्याज दर

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक: 8.75% ब्याज दर

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: 8.75% ब्याज दर

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: 8.65% ब्याज दर

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: 8.25% ब्याज दर

(Source: Paisabazaar.com, 23 अप्रैल 2025 तक)

यह समय एफडी में निवेश के लिए सही माना जा रहा है क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की है और कई बड़े बैंक अपनी एफडी ब्याज दरें घटा चुके हैं।

छोटे फाइनेंस बैंकों में निवेश करते समय सावधानी जरूरी

हालांकि, स्मॉल फाइनेंस बैंकों में जमा राशि रुपये 5 लाख तक डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के तहत सुरक्षित होती है, फिर भी इन बैंकों में निवेश करते समय थोड़ा सतर्क रहें। निवेश की राशि को DICGC के कवरेज लिमिट के भीतर ही रखें ताकि किसी भी अनहोनी की स्थिति में आपका पैसा वापिस मिल सके।

टीडीएस बचाने के लिए फॉर्म 15H भर सकते हैं सीनियर सिटीजन्स

बजट 2025 के अनुसार, अब एफडी पर एक बैंक में रुपये 1 लाख से ज्यादा ब्याज मिलने पर टीडीएस कटेगा। लेकिन अगर आपकी कुल टैक्स देनदारी शून्य है, तो आप फॉर्म 15H जमा कर टीडीएस कटौती से बच सकते हैं। फॉर्म 15H तभी मान्य है जब सभी कटौतियों (जैसे 80C, 80D आदि) के बाद आपकी टैक्स देनदारी शून्य रह जाती है, भले ही आपकी कुल आय रुपये 3 लाख से ज्यादा हो। अगर आप अगले तीन सालों के लिए सुरक्षित और अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो यह एफडी का शानदार मौका हो सकता है।

Akashaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर गोल्ड ज्वैलरी खरदीने पर मिल रहे हैं ऑफर्स, तनिष्क

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 27, 2025 7:05 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।