Bank Holiday 14 June 2025: कल पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं। महीने के दूसरे शनिवार को देश के सभी राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहते हैं। कल शनिवार 14 जून 2025 को महीने का दूसरा शनिवार है। अगर आप भी बैंक जाकर काम निपटाने का प्लान कर रहे थे, तो जान लें बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट।
कल 14 जून को बैंक बंद रहेंगे e
14 जून 2025 को देशभर के बैंक दूसरा शनिवार होने की वजह से बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में पब्लिक हॉलिडे होता है। इस दिन ग्राहक बैंक शाखाओं में जाकर कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते, लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और UPI जैसी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो उसे पहले ही पूरा कर लें।
वीकेंड की छुट्टियां (पूरे देश में लागू)
14 जून - शनिवार – दूसरा शनिवार
28 जून - शनिवार – चौथा शनिवार
जून 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग (रथजात्रा) – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद।
30 जून (सोमवार): रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद।
बैंक की आज मिलेगी ये सभी सर्विस
नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI, वॉलेट और ATM जैसी डिजिटल सर्विस मिलेंगी। मतलब, पैसे भेजने या निकालने जैसे ऑनलाइन काम आप आराम से कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है, खाता खोलना है या किसी भी तरह का ब्रांच वाला काम है, तो कोशिश करें कि ये काम कल नहीं निपटा सकते। ।
RBI ने जारी की जून 2025 की छुट्टियों की लिस्ट
क्यों बंद रहेंगे जून 2025 में बैंक