Bank Holidays: अगर आप अगस्त के महीने में बैंक ब्रांच जाकर कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। इस महीने देशभर में सरकारी और प्राइवेट बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। इनमें वीकली छुट्टियां रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार शामिल है। साथ ही अलग-अलग राज्यों में त्योहारों पर पड़ने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने राज्यों की सहमति से 2025 की छुट्टियों की लिस्ट तैयार कर ली है, जो RBI की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। हालांकि, छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM जैसी डिजिटल सर्विस चालू रहेंगी।
अगस्त 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट
8 अगस्त (शुक्रवार) – तेंडोंग ल्हो रुम फात
9 अगस्त (शनिवार) – रक्षाबंधन / झूलन पूर्णिमा
बैंक बंद: अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, शिमला, भुवनेश्वर
13 अगस्त (बुधवार) – पैट्रियट्स डे
15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष / जन्माष्टमी
नेशनल हॉलिडे – देशभर के सभी बैंक बंद
16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी / कृष्ण जयंती
बैंक बंद: आइज़ॉल, चेन्नई, हैदराबाद, पटना, रायपुर, रांची, विजयवाड़ा, गंगटोक, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर
19 अगस्त (मंगलवार) – महाराजा बीर बिक्रम जयंती
25 अगस्त (सोमवार) – श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव
27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी / संवत्सरी
बैंक बंद: मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा, पणजी
28 अगस्त (गुरुवार) – गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) / नुआखाई
बैंक बंद: भुवनेश्वर, पणजी
वीकली हॉलिडे (रविवार और शनिवार)