DA Hike: दिवाली से पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दे सकती है। अगले महीने महंगाई भत्ता 58 फीसदी हो सकता है। जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% बढ़ोतरी की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो मौजूदा 55% DA बढ़कर 58% हो जाएगा। इसका सीधा असर लाखों लोगों की सैलरी और पेंशन पर पड़ेगा।
साल में दो बार होता है डीए रिवीजन
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है। जनवरी-जून और जुलाई-दिसंबर की पीरियड के लिए अलग-अलग रिवीजन होता है। उदाहरण के तौर पर मार्च 2025 में सरकार ने जनवरी-जून की पीरियड के लिए डीए 2% बढ़ाया था, जिससे यह 53% से 55% पर पहुंचा। अब बारी है जुलाई-दिसंबर 2025 पीरियड की जिसमें 3% हाइक हो सकती है।
सैलरी और पेंशन पर कैसा असर होगा?
डीए हमेशा बेसिक सैलरी के आधार पर तय होता है, इसलिए सभी के लिए इसका असर अलग-अलग होता है। मान लीजिए किसी पेंशनर को 9,000 रुपये बेसिक पेंशन मिलती है। अभी 55% डीए के हिसाब से उन्हें 4,950 रुपये मिलते हैं, यानी कुल पेंशन 13,950 रुपये हो जाती है। लेकिन अगर डीए 58% हो गया तो उन्हें 5,220 रुपये मिलेंगे और पेंशन 14,220 रुपये हो जाएगी। यानी 270 रुपये का फायदा होगा।
किसी कर्मचारी की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है। मौजूदा 55% डीए पर उसे 9,900 रुपये मिलते हैं और कुल सैलरी 27,900 रुपये बनती है। लेकिन 58% डीए पर यह बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएगी और कुल सैलरी 28,440 रुपये मिलेगी। यानी हर महीने 540 रुपये का सीधा फायदा होगा।
डीए की गणना का एक फॉर्मूला तय है, जो CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) पर आधारित होता है। इसी आंकड़े को ध्यान में रखकर महंगाई भत्ता तय किया जाता है।
हालांकि सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों का ट्रेंड देखें तो नवरात्रि के बाद और दिवाली से पहले डीए बढ़ोतरी की खबर आती है। इस बार भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को त्योहार से पहले 3% डीए हाइक का तोहफा मिलने की पूरी उम्मीद है। यानि कि अगर ये ऐलान हुआ, तो इस दिवाली केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की जेब थोड़ी और भरी होगी और त्योहार का मजा भी दोगुना।