Bank Holiday: नवंबर के महीने में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। छठ पूजा पर बैंक 2 दिन के लिए बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार दिवाली (बली प्रतिप्रदा) के मौके पर 2 नवंबर को बैंक ब्रांच बंद रहेंगी। हालांकि, इस दौरान डिजिटल पेमेंट और ATM सर्विस सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इस महीने कई नेशनल और लोकल त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसमें दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), कुट उत्सव, कन्नड़ राज्योत्सव, बलिपद्यामी, विक्रम संवत नववर्ष, छठ और वांगला फेस्टिवल जैसे पर्व शामिल हैं। आरबीआई की सूची के अनुसार सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहेंगे। नवंबर में बैंक छुट्टियों की लिस्ट नीचे दी है।
2 नवंबर: दिवाली (बली प्रतिप्रदा)
15 नवंबर: गुरु नानक जयंती
23 नवंबर: सिंग कुट्सनेम (चौथा शनिवार)
1 से 3 नवंबर के बीच कर्नाटक और महाराष्ट्र में बैंक शाखाएं चार दिनों के लिए बंद रहेंगी। उत्तराखंड और सिक्किम में बैंकों में तीन दिन की छुट्टी रहेगी। इसी तरह, 23 नवंबर को मेघालय में भी बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएँ बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं जैसे ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप्स और एटीएम का उपयोग कर सकेंगे, जब तक कि किसी निर्धारित रखरखाव का कार्य न हो।
दिवाली के साथ जुड़ी छुट्टियां, जो अलग-अलग राज्यों में मनाई जाती हैं, छठ पूजा और गुरु नानक जयंती। इसके अलावा कनकदास जयंती और सेंगे कुट्सनेम जैसी छुट्टियां लोकल आधार पर मनाई जाती है।
नवंबर में छुट्टियों की लिस्ट