Credit Cards

Bank Holiday: कल सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी है 30 दिसंबर की छुट्टी

Bank Holiday: सभी बैंक कल सोमवार को बंद रहेंगे। 30 दिसंबर 2024 को बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। आरबीआई के मुताबिक बैंक सोमवार को मेघालय में बंद रहेंगे लेकिन देश के बाकी सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी

अपडेटेड Dec 29, 2024 पर 6:15 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: सोमवार 30 दिसंबर को बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday: सभी बैंक कल सोमवार को बंद रहेंगे। 30 दिसंबर 2024 को बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। आरबीआई के मुताबिक बैंक सोमवार को मेघालय में बंद रहेंगे लेकिन देश के बाकी सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। देश के अन्य राज्य दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश जैसे तमाम राज्यों में बैंक ब्रांच में सामान्य तरीके से काम होगा। यहां जानें RBI ने क्यों दी है सोमवार को बैंकों की छुट्टी।

मेघालय में सोमवार 30 दिसंबर को बंद रहेंगे बैंक

मेघालय में 30 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी यू किआंग नांगबाह की पुण्यतिथि के मौके पर सभी बैंक बंद रहेंगे। यह दिन मेघालय के इतिहास में खास महत्व रखता है, क्योंकि नांगबाह ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ जोरदार संघर्ष किया था। राज्य सरकार ने इस दिन को पब्लिक हॉलिडे घोषित कर रखा है।


यू किआंग नांगबाह ने अपने नेतृत्व और साहस से स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी स्मृति में यह छुट्टी न केवल उनके योगदान को याद करने का मौका है। बल्कि मेघालय के लोगों को उनके आदर्शों से प्रेरित होने का भी मौका देता है। बैंक और अन्य ऑफिस बंद होने से लोगों को पहले से ही बैंक के काम निपटाने के लिए प्लानिंग करनी पड़ती है।

ऑनलाइन बैंकिंग करेंगी काम

बैंकिंग सर्विस से जुड़े कामों के लिए ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करें। छुट्टी के कारण ज्यादा कैश निकालने, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग काम अगले वर्किंग डे पर ही हो पाएंगे।

RBI के अनुसार बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

29 दिसंबर (रविवार): वीकली हॉलिडे

30 दिसंबर (सोमवार): यू किआंग नांगबाह के कारण शिलॉन्ग में बंद रहेंगे बैंक।

31 दिसंबर (मंगलवार): न्यू ईयर ईव (कुछ राज्यों में लोकल छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे)

RBI की लिस्ट

दिसंबर 2024 3 12 18 19 24 25 26 27 30 31
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

RBI ने बताया छुट्टी का कारण

छुट्टी का कारण दिन
सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व 3
पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा 12
यू सोसो थाम की पुण्यतिथि 18
गोवा मुक्ति दिवस 19
क्रिसमस की पूर्व संध्या 24
क्रिसमस 25
क्रिसमस सेलिब्रेशन 26
क्रिसमस सेलिब्रेशन 27
यू किआंग नांगबाह 30
नव वर्ष की पूर्व संध्या/लोसूंग/नामसूंग 31

Gold Price Today: 26 दिसंबर को सोने के भाव में आई तेजी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।