Bank Holiday On 31 March 2025: 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होता है। फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन बैंकों में पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन, इनकम टैक्स, इंटरेस्ट डिस्ट्रीब्यूशन, अकाउंट क्लोजिंग जैसे कई काम होते हैं। सभी ट्रांजेक्शन और फाइनेंशियल रिपोर्ट्स को पूरा किया जाता है। आमतौर पर इस दिन बैंक खुले रहते हैं, लेकिन इस बार ईद-उल-फितर भी 31 मार्च को होने से लोगों में कंफ्यूजन बना हुआ है।
31 मार्च को बैंक बंद होंगे या चालू रहेंगे?
हालांकि ईद-उल-फितर की वजह से हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन RBI के नियमों के मुताबिक 31 मार्च को बैंकिंग सर्विस जारी रहेंगी। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सभी जरूरी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पूरे हो सकें और अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत बिना किसी रुकावट के हो।
1 अप्रैल को बैंक खुलेंगे या नहीं?
1 अप्रैल को बैंकों में फाइनेंशियल अकाउंट क्लोजिंग होता है। यानी, बैंक आम ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन बैंकिंग से जुड़े काम होंगे। हालांकि, मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे।
अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम निपटाने हैं, तो पहले से प्लानिंग कर लें। यहां अप्रैल 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट दी गई है:
1 अप्रैल – फाइनेंशियल अकाउंट क्लोजिंग/ सरहुल
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती (तेलंगाना)
14 अप्रैल – अंबेडकर जयंती / बिहू / तमिल न्यू ईयर / महा विशुवा संक्रांति
15 अप्रैल – बंगाली न्यू ईयर / हिमाचल दिवस / बोहाग बिहू
21 अप्रैल – गरिया पूजा (त्रिपुरा)
29 अप्रैल – भगवान परशुराम जयंती
30 अप्रैल – बसवा जयंती / अक्षय तृतीया
छुट्टी वाले दिन कैसे करें बैंकिंग?
अगर बैंक बंद है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM से अपना काम निपटा सकते हैं। अगर कोई बहुत जरूरी बैंक का काम है, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर पहले से पूरा कर लें, ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।