Bank Holidays on November 5: आज पूरा देश गुरु नानक जयंती मना रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग जो बैंक जाकर अपना काम निपटाना चाहते हैं, वह जानना चाहते हैं कि क्या गुरु नानक जयंती पर बैंक खुले रहते हैं या नहीं? तो आपको बता दें कि 5 नवंबर को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। अक्टूबर में दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के बाद अब नवंबर की शुरुआत गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बैंक छुट्टी से हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की साल की शुरुआत में जारी की गई हॉलिडे लिस्ट के अनुसार गुरु नानक जयंती की छुट्टी सरकारी, प्राइवेट और ग्रामीण सभी बैंकों पर लागू होगी।
कहां बंद और कहां खुले हैं बैंक?
आज यानी 5 नवंबर को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। गुरु नानक देव जी की जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यह छुट्टी रखी गई है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में आज बैंक ब्रांच बंद रहेगी। हालांकि, गुजरात, केरल, बिहार, गोवा, कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। अगर आपका कोई जरूरी बैंक का काम है, तो अब आप इसे कल निपटा सकते हैं।
गुरु नानक जयंती सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के तौर पर मनाया जाता है। वहीं, कार्तिक पूर्णिमा का दिन स्नान, दान और दीपदान के लिए बहुत शुभ माना जाता है। कई जगहों पर इस दिन देव दिवाली भी मनाई जाती है।
7 नवंबर को मेघालय में वांगला फेस्टिवल के चलते वहां बैंक बंद रहेंगे। 8 नवंबर को दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे, जबकि कर्नाटक में उसी दिन कनकदास जयंती भी मनाई जाएगी। 11 नवंबर को सिक्किम में बौद्ध पर्व ल्हाबाब दुचेन के कारण बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेंगी।
इसके अलावा सभी रविवारों 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर और चौथे शनिवार 22 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एटीएम, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी सर्विस पहले की तरह मिलती रहेंगी।
नवंबर 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट