Get App

Bank Holiday: आज 8 मार्च को बंद रहेंगे बैंक? चेक करें क्या कहती है RBI की लिस्ट

Bank Holiday: क्या आप शनिवार 8 मार्च 2025 को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि इस शनिवार बैंक खुले होंगे या नहीं? यह महीने का दूसरा शनिवार है। RBI के मुताबिक बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें उन शनिवार को खुले रहते हैं। बाकि, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 6:30 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: कल शनिवार को बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday: क्या आप शनिवार 8 मार्च 2025 को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि इस शनिवार बैंक खुले होंगे या नहीं? यह महीने का दूसरा शनिवार है। RBI के मुताबिक बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें उन शनिवार को खुले रहते हैं। बाकि, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक 

ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए कि बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को पब्लिक हॉलिडे के तौर पर बंद रहते हैं। इसके अलावा, रविवार और अन्य नेशनल और लोकल छुट्टियों पर भी बैंक बंद रहते हैं। जिन दिनों बैंक बंद होते हैं, ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, SMS बैंकिंग और व्हाट्सऐप बैंकिंग जैसी सर्विस का इस्तेमाल कर फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पहले ये देख लें कि आप इन सभी सर्विस के लिए  बैंक के साथ रजिस्टर हैं।


 

 

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

8 मार्च (दूसरा शनिवार) - वीकली छुट्टी

9 मार्च (रविवार) - वीकली छुट्टी

13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन और अटुकल पोंगाला - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे।

14 मार्च (शुक्रवार): होली (धुलेटी/धुलैंडी/डोल जात्रा) - त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड को छोड़कर अधिकांश राज्यों में सार्वजनिक छुट्टी।

15 मार्च (शनिवार): चुनिंदा राज्यों में होली - अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद

16 मार्च (रविवार) - वीकली छुट्टी

22 मार्च (चौथा शनिवार): वीकली छुट्टी और बिहार दिवस

23 मार्च (रविवार) - वीकली छुट्टी

27 मार्च (गुरुवार): शब-ए-कद्र - जम्मू में बैंक बंद

28 मार्च (शुक्रवार): जुमात-उल-विदा - जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद

30 मार्च (रविवार) - वीकली छुट्टी

31 मार्च (सोमवार): रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) (शावल-1)/खुतुब-ए-रमजान - मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में छुट्टी रहेगी।

मार्च 2025 7 13 14 15 22 27 28 31
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च में होली, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, पारसी नववर्ष आदि शामिल है। कई त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। बैंक पूरे देश में एक साथ बंद नहीं होते हैं। जिस राज्य की छुट्टी होती है, बैंक सिर्फ उन्हीं राज्यों में बंद होते हैं। यहां मार्च 2025 की प्रमुख छुट्टियों की लिस्ट दी गई हैं। अगर आपका मार्च में बैंक जाने का प्लान है तो पहले इन छुट्टियों को जान लें।

छुट्टी का कारण दिन
चपचर कुट 7
होलिका दहन/आट्टूकाल पोंगला 13
होली (दूसरा दिन) – धुलेटी / धुलन्डी / दोल जतरा 14
होली / याओसांग दूसरा दिन 15
बिहार दिवस 22
शब-इ-कद्र 27
जुमत-उल-विदा 28
रमज़ान – ईद (ईद-उल-फ़ितर) (पहला शव्वाल)/ खुतुब-ए-रमजान 31

 SBI mutual fund: मानसी सजेजा SBI MF के 6 फंडों का करती हैं प्रबंधन, जानिए निवेश से मोटी कमाई का

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 08, 2025 6:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।