Credit Cards

Bank Holiday: कल गुरुवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 3 जुलाई की छुट्टी

Bank Holiday on 3rd July 2025: कल गुरुवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। गुरुवार 3 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। यानी, अगर ग्राहक गुरुवार को बैंक जाकर अपना कोई काम निपटाना चाहेंगे, तो वह नहीं कर पाएंगे

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 7:05 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: 3 जुलाई को इस राज्य में बंद रहेंगे सभी बैंक।

Bank Holiday on 3rd July 2025: कल गुरुवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। गुरुवार 3 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। यानी, अगर ग्राहक गुरुवार को बैंक जाकर अपना कोई काम निपटाना चाहेंगे, तो वह नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें कि बैंक कल बैंक एक राज्य में बंद हैं। बाकि, सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। यहां जानें RBI ने गुरुवार 3 जुलाई को छुट्टी क्यों दी है।

गुरुवार 3 जुलाई को क्यों बंद रहेंगे बैंक

गुरुवार 3 जुलाई को को खार्ची पूजा का त्योहार त्रिपुरा में मनाया जाएगा। ये एक प्रमुख धार्मिक त्योहार है, जो हर साल जुलाई महीने में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। यह पूजा त्रिपुरा के 14 देवताओं को समर्पित होती है, जिन्हें 'चतुर्दश देवता' कहा जाता है। यह उत्सव आमतौर पर राजधानी अगरतला के पास पुराने हवेली इलाके में स्थित चतुर्दश देवता मंदिर में आयोजित होता है। खार्ची पूजा सात दिनों तक चलती है, जिसमें विशेष पूजा-अर्चना, देवताओं की शोभायात्रा और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। मान्यता है कि इस पूजा से पापों का नाश होता है और भूमि की शुद्धि होती है। यह त्योहार जनजातीय संस्कृति और हिन्दू परंपराओं का अनोखा संगम है।


जुलाई 2025 में बैंक कब-कहां बंद रहेंगे

3 जुलाई (गुरुवार) – त्रिपुरा: खारची पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

5 जुलाई (शनिवार) – जम्मू और श्रीनगर: गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के कारण बैंक बंद रहेंगे।

14 जुलाई (सोमवार) – मेघालय: बेह देन्खलाम त्योहार पर बैंक बंद रहेंगे।

16 जुलाई (बुधवार) – उत्तराखंड: हरेला पर्व के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

17 जुलाई (गुरुवार) – मेघालय: यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।

19 जुलाई (शनिवार) – त्रिपुरा: केर पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम: द्रुक्पा छे-जी त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

इसके अलावा 13 जुलाई दूसरा शनिवार और 27 जुलाई चौथे शनिवार को पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन निपटा सकते हैं अपने काम

आजकल नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा से पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस चेक करना, बिल भरना और यहां तक कि लोन के लिए आवेदन करना भी आसान हो गया है। फिर भी कुछ ऐसे जरूरी काम हैं, जिनके लिए आपको बैंक ब्रांच जाना ही पड़ता है—जैसे कि KYC अपडेट कराना, कैश जमा या निकालना, लॉकर की सुविधा लेना, असफल ट्रांजैक्शन से जुड़ी शिकायत करना, जॉइंट अकाउंट या अकाउंट क्लोज करना आदि। अगर जुलाई 2025 में आप इनमें से कोई काम करना चाहते हैं, तो पहले से ये जान लेना जरूरी है कि बैंक किस दिन-किस राज्य में बंद रहेंगे।

अगर आपको किसी जरूरी बैंक ब्रांच वाले काम को निपटाना है, तो इस लिस्ट को देखकर पहले से योजना बना लें। छुट्टी वाले दिन आप केवल ATM, UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सेवाओं का ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट

जुलाई 2025 3 5 14 16 17 19 28
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

छुट्टी का कारण दिन
खार्ची पूजा 3
गुरु हरगोबिन्द जी का जन्मदिवस 5
बेह डेइंख्लम 14
हरेला 16
वू तिरोत सिंग की पुण्यतिथि 17
केर पूजा 19
द्रुकपा त्शे-ज़ि 28

Gold Rate Today: सस्ता हुआ सोना, जानें आज का गोल्ड रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।