Credit Cards

Bank Holiday: आज अष्टमी के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday: आज मंगलवार को महाअष्टमी के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस वजह से प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। नवरात्रि का यह खास दिन देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 8:17 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: आज मंगलवार को बैंक बंद रहने वाले हैं।

Bank Holiday: आज मंगलवार को महाअष्टमी के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस वजह से प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। नवरात्रि का यह खास दिन देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, और इसी कारण कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

मंगलवार 30 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक

मंगलवार 30 सितंबर को अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची में महाअष्टमी के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरुप की पूजा होती है और पंडालों में घटस्थापना और नौकायन कলা बउलाना जैसे पारंपरिक अनुष्ठान किए जाते हैं। पंडालों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना होती है और वातावरण ढोल-नगाड़ों, मंत्रों और श्रद्धा से गूंज उठता है।


अक्टूबर में है कई त्योहार

इसके अलावा सितंबर और अक्टूबर 2025 का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। इस दौरान दशहरा, दिवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पड़ रहे हैं। ऐसे में अलग-अलग राज्यों में अलग दिनों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जरूरी बैंकिंग काम पहले से निपटा लें, हालांकि ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।

 

सितंबर महीने में छुट्टियां

 

30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची सहित कई शहरों में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है।

 

छुट्टियों की लिस्ट

सितंबर 2025 3 4 5 6 12 22 23 29 30
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
विजयवाड़ा
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद

छुट्टी के कारण दिन
करमा पूजा 3
पहला ओणम 4
ईद–ए-मिलाद/ईद–ए-मिलाद उन नबी (पैगंबर मोहम्मद जन्मदिन) (बारा वफ़ात)/थिरुवोणम/मिलाद-ए-शरीफ 5
ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)/इंद्रजात्रा 6
ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार 12
नवरात्रा स्थापना 22
महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस 23
महा सप्तमी/दुर्गा पूजा 29
महाअष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा 30

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।