Bank Holiday: आज मंगलवार को महाअष्टमी के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस वजह से प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। नवरात्रि का यह खास दिन देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, और इसी कारण कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
मंगलवार 30 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक
मंगलवार 30 सितंबर को अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची में महाअष्टमी के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरुप की पूजा होती है और पंडालों में घटस्थापना और नौकायन कলা बउलाना जैसे पारंपरिक अनुष्ठान किए जाते हैं। पंडालों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना होती है और वातावरण ढोल-नगाड़ों, मंत्रों और श्रद्धा से गूंज उठता है।
अक्टूबर में है कई त्योहार
इसके अलावा सितंबर और अक्टूबर 2025 का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। इस दौरान दशहरा, दिवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पड़ रहे हैं। ऐसे में अलग-अलग राज्यों में अलग दिनों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जरूरी बैंकिंग काम पहले से निपटा लें, हालांकि ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।
सितंबर महीने में छुट्टियां
30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची सहित कई शहरों में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है।