शनिवार, 18 जनवरी को बैंक बंद हैं या नहीं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं तो जवाब है नहीं। देश में सरकारी और प्राइवेट, हर तरह के बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं और सामान्य रूप से कामकाज होता है। वहीं महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है। 18 जनवरी को महीने का तीसरा शनिवार है, इसलिए आज बैंक खुले हुए हैं।
याद रखें कि छुट्टियों के दौरान केवल बैंकों की फिजिकल ब्रांच बंद रहती है। ऑनलाइन या इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI सर्विस चालू रहती है। इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर, कैशलेस खरीद बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।
जनवरी महीने में आगे बैंकों की कितनी छुट्टियां
जनवरी महीना आधा गुजर चुका है। अब बाकी बचे महीने में बैंकों में किस-किस दिन, किस वजह से छुट्टी रहेगी, इसकी डिटेल इस तरह है...
19 जनवरी: रविवार- पूरे देश में बैंक बंद
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती/वीर सुरेंद्र साईं जयंती- त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में बैंक बंद
25 जनवरी: महीने का चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
26 जनवरी: रविवार और गणतंत्र दिवस- पूरे देश में बैंक बंद
बैंकों की कुछ छुट्टियां 'राष्ट्रीय छुट्टी' श्रेणी के तहत हैं और कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित रहते हैं। क्षेत्र विशेष से संबंधित छुट्टी पर केवल उस राज्य या क्षेत्र विशेष के बैंक बंद रहते हैं। देश के अन्य हिस्सों में भी उस दिन बैंक बंद रहेंगे, ऐसा जरूरी नहीं है।