Bank Holiday: अगर आप आज बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने का सोच रहे हैं, तो जरा ठहरिए। क्योंकि आज शनिवार, 25 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार है, और इस दिन देशभर के सभी बैंकों में छुट्टी रहती है। यानी आज बैंक बंद हैं। इसके अलावा आज से शुरू हो रहा है छठ पूजा का त्योहार, जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों तक भी कई राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे।
चार दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक
शनिवार 25 अक्टूबर और रविवार 26 अक्टूबर को वीकेंड के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 27 और 28 अक्टूबर सोमवार और मंगलवार को देश के कई राज्यों खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस तरह कई राज्यों में बैंक लगातार चार दिन 25 से 28 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।
हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि सभी राज्यों में छुट्टी नहीं होगी। जहां-जहां छठ त्योहार बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है, वहीं सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे। बाकी राज्यों में बैंक सोमवार से सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
छठ पूजा सूर्य देव की उपासना का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो दीपावली के छह दिन बाद मनाया जाता है। यह त्योहार चार दिनों तक चलता है, जिसमें भक्त सख्त नियमों का पालन करते हैं। व्रती बिना जल ग्रहण किए उपवास रखते हैं और डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
अक्टूबर 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में छठ पूजा (शाम की अर्घ्य) के कारण बैंक बंद रहेंगे।
बिहार और झारखंड में छठ पूजा (सुबह की अर्घ्य) पर बैंक की छुट्टी रहेगी।
गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी होगी।
RBI की तरफ से अक्टूबर महीने की छुट्टी