Bank Holiday Tuesday 29 April 2025: आज मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप भी बैंक जाकर कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, आज कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को बैंक से जुड़े काम निपटाने में दिक्कत हो सकती है।
मंगलवार 29 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। यहां परशुराम जयंती के खास मौके पर पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है। परशुराम जयंती भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। यह दिन वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है, जिसे बहुत शुभ माना जाता है। भगवान परशुराम को वीरता, धर्म रक्षा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक माना जाता है।
बाकी राज्यों खुले रहेंगे आज बैंक
हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों जैसे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, गोवा और जम्मू-कश्मीर में बैंक आज खुले रहेंगे और सामान्य तरीके से कामकाज होगा। तो इन राज्यों में आप बिना किसी परेशानी के बैंक का काम निपटा सकते हैं।
डिजिटल बैंकिंग सर्विस चालू रहेगी
मिलेंगी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस
अगर आप हिमाचल प्रदेश में हैं और बैंक ब्रांच बंद होने के कारण परेशान हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं, बिल का पेमेंट कर सकते हैं और दूसरे डिजिटल बैंकिंग से जुड़े काम आराम से कर सकते हैं।
अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।
30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।