Bank Holidays June 2025: जून 2025 का महीना शुरू होने जा रहा है और अगर आपको किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए बैंक जाना है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून महीने में देशभर के बैंकों के लिए 12 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया है। 12 दिनों की छुट्टियों में वीकेंड की छुट्टी यानी सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। यानी त्योहारों के कारण बैंक 6 दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित की जाती हैं और इन दिनों बैंकों में पब्लिक ट्रांजेक्शन नहीं होता। सभी रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इसलिए बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि अपने जरूरी काम छुट्टियों से पहले निपटा लें, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। जून 2025 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिए समय रहते अपनी बैंक से जुड़े काम निपटा लें।
जून 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
6 जून (शुक्रवार): ईद-उल-अधा (बकरीद) – देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
7 जून (शनिवार): बकरी ईद (इद-उल-जुहा) – अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
11 जून (बुधवार): संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा – सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद।
27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग (रथजात्रा) – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद।
30 जून (सोमवार): रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद।
वीकेंड की छुट्टियां (पूरे देश में लागू)
14 जून (शनिवार – दूसरा शनिवार)
28 जून (शनिवार – चौथा शनिवार)
डिजिटल बैंकिंग सर्विस रहेंगी चालू
इन छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, UPI, वॉलेट और ATM जैसी डिजिटल सुविधाएं पहले की तरह काम करेंगी। यानी आप पैसों का ट्रांजेक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं। अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है, खाता खुलवाना है या अन्य किसी काम के लिए ब्रांच जाना है, तो कोशिश करें कि यह काम आप छुट्टियों से पहले निपटा लें। साथ ही अपने एरिया की बैंक शाखा से संपर्क कर सही और अपडेटेड छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें।