Bank Holidays June 2025: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की पूरी लिस्ट

Bank Holidays June 2025: जून 2025 का महीना शुरू होने जा रहा है और अगर आपको किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए बैंक जाना है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून महीने में देशभर के बैंकों के लिए 12 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया है

अपडेटेड May 26, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holidays June 2025: जून 2025 का महीना शुरू होने जा रहा है और अगर आपको किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए बैंक जाना है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून महीने में देशभर के बैंकों के लिए 12 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया है। 12 दिनों की छुट्टियों में वीकेंड की छुट्टी यानी सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। यानी त्योहारों के कारण बैंक 6 दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित की जाती हैं और इन दिनों बैंकों में पब्लिक ट्रांजेक्शन नहीं होता। सभी रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इसलिए बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि अपने जरूरी काम छुट्टियों से पहले निपटा लें, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। जून 2025 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिए समय रहते अपनी बैंक से जुड़े काम निपटा लें।

जून 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?

पब्लिक हॉलिडे लिस्ट


6 जून (शुक्रवार): ईद-उल-अधा (बकरीद) – देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

7 जून (शनिवार): बकरी ईद (इद-उल-जुहा) – अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

11 जून (बुधवार): संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा – सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद।

27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग (रथजात्रा) – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद।

30 जून (सोमवार): रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद।

वीकेंड की छुट्टियां (पूरे देश में लागू)

1 जून (रविवार)

8 जून (रविवार)

14 जून (शनिवार – दूसरा शनिवार)

15 जून (रविवार)

22 जून (रविवार)

28 जून (शनिवार – चौथा शनिवार)

29 जून (रविवार)

डिजिटल बैंकिंग सर्विस रहेंगी चालू

इन छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, UPI, वॉलेट और ATM जैसी डिजिटल सुविधाएं पहले की तरह काम करेंगी। यानी आप पैसों का ट्रांजेक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं। अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है, खाता खुलवाना है या अन्य किसी काम के लिए ब्रांच जाना है, तो कोशिश करें कि यह काम आप छुट्टियों से पहले निपटा लें। साथ ही अपने एरिया की बैंक शाखा से संपर्क कर सही और अपडेटेड छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें।

जून में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत के 10 डेस्टिनेशन, गर्मी से मिलेगी छुट्टी और न होगी भीड़

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 26, 2025 4:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।