बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया झटका! बढ़ जाएगी BOB ग्राहकों की कार और होम लोन EMI

Bank Of Baroda MCLR: बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन ग्राहकों को झटका लग सकता है। पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में 0.05 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ोतरी 9 जुलाई 2024 से लागू होगी

अपडेटेड Jul 10, 2024 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
Bank Of Baroda MCLR: बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन ग्राहकों को झटका लग सकता है।

Bank Of Baroda MCLR: बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन ग्राहकों को झटका लग सकता है। पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में 0.05 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ोतरी 9 जुलाई 2024 से लागू होगी। MCLR वह दर होती है जिससे कम पर बैंक लोन नहीं दे सकता। MCLR बढ़ने से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाता है क्योंकि इंटरेस्ट बढ़ जाता है। साथ ही आपके होम, कार और पर्सनल लोन की EMI भी बढ़ जाती है।

बढ़ जाएगी BOB के सभी लोन की EMI

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक एक साल के बेंचमार्क MCLR को 0.05 आधार अंक बढ़ा दिया है। ये अब 8.85 प्रतिशत से 8.90 प्रतिशत हो गई है। ओवरनाइट MCLR को 0.05 बीपीएस बढ़ाकर 8.10 फीसदी से 8.15 फीसदी कर दिया है। एक महीने की एमसीएलआर को 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर दिया गया है। नीचे MCLR की नई दरें नीचे बताई है।

पीरियड रिवाइज रेट पहले ये थी दरें
ओवरनाइट 8.15% 8.10%
एक महीना 8.35% 8.30%
तीन महीना 8.45% 8.45%
6 महीना 8.70% 8.65%
एक साल 8.90% 8.85%


ITR Filing: अगर विदेश में हुई इनकम पर विदेश में टैक्स चुकाया है तो उसका क्रेडिट क्लेम कर सकते हैं,

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 10, 2024 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।