Bank holidays: कल से लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक! जानें RBI ने क्यों दी है छुट्टी

Bank Holidays: बैंक इस हफ्ते और अगले हफ्ते लगातार छह दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। बैंकों की छह दिनों की छुट्टी में लोकल छुट्टी, त्योहार और वीकेंड की छुट्टी शामिल है। बैंक 13 से 18 सितंबर तक कई राज्यों में बंद रहेंगे

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holidays: बैंक इस हफ्ते और अगले हफ्ते लगातार छह दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं।

Bank Holidays: बैंक इस हफ्ते और अगले हफ्ते लगातार छह दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। बैंकों की छह दिनों की छुट्टी में लोकल छुट्टी, त्योहार और वीकेंड की छुट्टी शामिल है। बैंक 13 से 18 सितंबर तक कई राज्यों में बंद रहेंगे। सभी छुट्टियां पूरे देश में एक समय नहीं है। छुट्टी के लिए आपको अपनी लोकल ब्रांच, बैंक या मोबाइल ऐप पर चेक करना होगा कि बैंक आपके शहर, राज्य में खुले हैं या नहीं।

सितंबर 2024 की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट:

13 सितंबर — रामदेव जयंती / तेजा दशमी (शुक्रवार) — राजस्थान

14 सितंबर — दूसरा शनिवार / ओणम (त्योहार) — पूरे भारत में और खासतौर पर केरल में


15 सितंबर — रविवार / थिरुवोनम (त्योहार) — पूरे भारत में और खासतौर पर केरल में

16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद (सोमवार) — पूरे भारत में

17 सितंबर — इंद्र जात्रा (मंगलवार) — सिक्किम

18 सितंबर — श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार) — केरल

अगले हफ्ते का लॉन्ग वीकेंड

21 सितंबर — श्री नारायण गुरु समाधि (शनिवार) — केरल

22 सितंबर — रविवार — पूरे भारत में

23 सितंबर — शहीदों की शहादत दिवस (सोमवार) — हरियाणा

सितंबर के अंत में भी चौथे शनिवार और आखिरी रविवार — 28 और 29 सितंबर को छुट्टियाँ रहेंगी।

बैंक कैसे तय करते हैं छुट्टियां?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और राज्य सरकारें मिलकर बैंकों के लिए छुट्टियों की सूची बनाती हैं। इसमें राष्ट्रीय और स्थानीय अवसर, धार्मिक त्योहार और सांस्कृतिक आयोजन शामिल होते हैं। RBI अपनी वेबसाइट और बैंकों के माध्यम से छुट्टियों की जानकारी देता है।

ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेगी चालू 

छुट्टियों के दौरान आप सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए अपने बैंकिंग काम कर सकते हैं।

RBI - सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट

सितंबर 2024 14 16 17 18 20 21 23
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

छुट्टी का कारण तारीख (सितंबर महीना)
कर्म पूजा/पहला ओणम 14
ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़त) 16
इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) 17
पांग- ल्हबशोल 18
ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार 20
श्री नारायण गुरु समाधि दिवस 21
महाराजा हरि सिंह जी जयंती 23

 HSBC India Export Opportunities Fund: इस नए फंड का रिटर्न इंडिया के एक्सपोर्ट पर निर्भर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2024 5:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।