Bank Holiday: आज शनिवार 13 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक, जानिये कारण
Bank Holiday: अगर आप आज बैंक का कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए। आज शनिवार 13 सितंबर है और यह महीने का दूसरा शनिवार है। नियम के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहती है। ऐसे में आज बैंक ब्रांचें बंद रहेंगी
Bank Holiday: अगर आप आज बैंक का कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए।
Bank Holiday: अगर आप आज बैंक का कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जरा रुक जाइए। आज शनिवार 13 सितंबर है और यह महीने का दूसरा शनिवार है। नियम के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहती है। ऐसे में आज बैंक ब्रांचें बंद रहेंगी।
कैश जमा करने से लेकर चेक क्लियरेंस या अन्य काम के लिए अगर आप ब्रांच जाने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब इसे टालना होगा। हालांकि, चिंता की बात नहीं है क्योंकि नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस पहले की तरह चालू रहेंगी।
सितंबर में वीकेंड की छुट्टियों की बात करें तो रविवार 7 सितंबर को बैंक पहले ही बंद रह चुके हैं। अब 14, 21 और 28 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी। इसके अलावा, 27 सितंबर को चौथे शनिवार की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे।
सितंबर महीने में छुट्टियां
3 सितंबर (बुधवार): रांची में कर्मा पूजा।
4 सितंबर (गुरुवार): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम।
5 सितंबर (शुक्रवार): अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई शहरों में ईद-ए-मिलाद/थिरुवोनम।
6 सितंबर (शनिवार): गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा।
12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार।
22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्रि स्थापना।
23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती।
29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, गंगटोक और कोलकाता में महा सप्तमी/दुर्गा पूजा।
30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची सहित कई शहरों में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी।
वीकली छुट्टियां
त्योहारों के अलावा हर महीने की तरह इस बार भी वीकेंड पर छुट्टियां रहेंगी।
7 सितंबर (रविवार)
13 सितंबर (दूसरा शनिवार)
14 सितंबर (रविवार)
21 सितंबर (रविवार)
27 सितंबर (चौथा शनिवार)
28 सितंबर (रविवार)
इन तारीखों पर पूरे देश में बैंकिंग सर्विस ऑफलाइन नहीं रहेंगी।
सितंबर महीने में छुट्टियां
3 सितंबर (बुधवार): रांची में कर्मा पूजा।
4 सितंबर (गुरुवार): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम।
5 सितंबर (शुक्रवार): अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई शहरों में ईद-ए-मिलाद/थिरुवोनम।
6 सितंबर (शनिवार): गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा।
12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार।
22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्रि स्थापना।
23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती।
29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, गंगटोक और कोलकाता में महा सप्तमी/दुर्गा पूजा।
30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची सहित कई शहरों में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी।
छुट्टियों की लिस्ट
सितंबर 2025
3
4
5
6
12
22
23
29
30
अगरतला
•
•
अहमदाबाद
•
आईजॉल
•
इंफाल
•
•
ईटानगर
कानपुर
•
कोच्ची
•
•
कोलकाता
•
•
कोहिमा
गंगटोक
•
गुवाहाटी
•
•
चंडीगढ़
चेन्नै
•
जम्मू
•
•
•
जयपुर
•
•
तिरुवनंतपुरम
•
•
देहरादून
•
नई दिल्ली
•
नागपुर
•
पटना
•
पणजी
बंगलूर
•
बेलापुर
•
भुवनेश्वर
•
भोपाल
•
मुंबई
•
राँची
•
•
•
रायपुर
•
लखनऊ
•
विजयवाड़ा
•
श्रीनगर
•
•
•
शिमला
शिलांग
हैदराबाद
•
छुट्टी के कारण
दिन
करमा पूजा
3
पहला ओणम
4
ईद–ए-मिलाद/ईद–ए-मिलाद उन नबी (पैगंबर मोहम्मद जन्मदिन) (बारा वफ़ात)/थिरुवोणम/मिलाद-ए-शरीफ