Festive season 2025: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। नवरात्रि के बाद 2 अक्टूबर को दशहरा है। फिर उसके बाद करवा चौथ और दिवाली जैसे त्योहार आएंगे। ऐसे में देशभर के ज्वेलरी रिटेलर्स ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफर्स लेकर आए हैं। इन ऑफर्स में गोल्ड, डायमंड और जेमस्टोन ज्वेलरी पर छूट और खास स्कीमें शामिल हैं।
इन सभी ऑफर्स की वजह से ग्राहकों के पास दशहरे और दिवाली पर गोल्ड, डायमंड और जेमस्टोन ज्वेलरी खरीदने के लिए कई आकर्षक विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं कि कौन-से ज्वेलरी रिटेलर्स कितना डिस्काउंट दे रहे हैं।
इंद्रिया (Indriya by Aditya Birla Jewellery)
इंद्रिया अपनी कलेक्शंस पर 35% तक की छूट दे रही है। अगर ग्राहक 20% एडवांस पेमेंट करते हैं तो उन्हें 'डबल गोल्ड रेट प्रोटेक्शन' का फायदा मिलेगा। यानी अगर सोने का भाव बढ़ता है तो रेट लॉक हो जाएगा और अगर सोने का भाव घटता है तो उन्हें कम रेट का फायदा मिलेगा। पुराने सोने के एक्सचेंज पर कोई कटौती नहीं होगी।
अकोइरा (Akoirah by Augmont)
अकोइरा लैब-ग्रोउन डायमंड (Lab-grown Diamond) जड़ित ज्वेलरी पर गोल्ड रेट में 21% की छूट दे रही है। ब्रांड की फाउंडर नमिता कोठारी का कहना है कि कंपनी का फोकस उन ग्राहकों पर है जो दाम को लेकर सजग रहते हैं लेकिन डिजाइन और क्वालिटी में प्रीमियम चाहते हैं। 18KT, 14KT और 9KT जैसे हल्के गोल्ड फॉर्मेट और लैब-ग्रोउन डायमंड्स की मांग लगातार बढ़ रही है।
लाइमलाइट डायमंड्स (Limelight Diamonds)
लाइमलाइट ने दशहरा-एक्सक्लूसिव ऑफर दिया है। ग्राहक या तो पिछले साल की सोने की दर पर ज्वेलरी खरीद सकते हैं या फिर ₹50,000 से ज्यादा की खरीद पर फ्री गोल्ड कॉइन पा सकते हैं। यह ऑफर 2 अक्टूबर 2025 तक मान्य रहेगा। लाइमलाइट डायमंड्स की फाउंडर और एमडी पूजा सेठ माधवन ने कहा, 'त्योहारों का मतलब है प्यार, हंसी और अपनों के साथ यादें बनाना। इस दशहरे पर हमारा यह ऑफर ग्राहकों के प्रति आभार जताने का तरीका है।'
पीसी ज्वेलर्स (PC Jewellers)
देश की एक और दिग्गज ज्वेलरी रिटेलर्स पीसी ज्वेलर्स त्योहारी सीजन में ग्राहकों को तगड़ी छूट दे रही है। यहां गहनों के खरीदार डायमंड वैल्यू पर 40% तक और गोल्ड-डायमंड मेकिंग चार्ज पर 30% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold & Diamonds)
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स गोल्ड, अनकट और जेमस्टोन ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 30% तक की छूट दे रही है। यह ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।