Credit Cards

FD interest rates: 2025 में टॉप 7 बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अच्छी ब्याज दरें, जानिए कौन दे रहा कितना रिटर्न

FD interest rates:2025 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बैंकों की ब्याज दरों में वरिष्ठ नागरिकों को खास लाभ मिलता है, जहां उन्हें सामान्य निवेशकों से लगभग 0.5% ज्यादा ब्याज दिया जाता है। अलग-अलग बैंकों में तीन साल की FD पर ब्याज दर 6.3% से 6.6% के बीच है।

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 8:56 PM
Story continues below Advertisement

2025 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करें तो बेहतर रिटर्न पाने का मौका है, खासकर तीन साल और उससे ज्यादा की अवधि के लिए। HDFC बैंक 6.45%, ICICI बैंक 6.6%, Kotak Mahindra और Federal बैंक 6.4% तक की ब्याज दर देते हैं। वहीं, SBI, Bank of Baroda और Union Bank of India भी तीन साल की FD पर 6.3% से 6.6% तक की ब्याज दर का ऑफर करते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को लगभग सभी बैंकों में 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है, जिससे उनकी FD और ज्यादा लाभदायक हो जाती है।

वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या उससे अधिक उम्र) के लिए खासतौर पर बेहतर FD विकल्प उपलब्ध हैं, जहां ब्याज दरें 7.10% से 7.30% तक भी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए, बजाज फाइनेंस वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% तक की ब्याज दर देता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक या वार्षिक ब्याज भुगतान के विकल्प होते हैं, जिससे वे अपनी जरूरत के अनुसार भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

लंबी अवधि की FD में निवेश करने से न केवल बेहतर ब्याज मिलती है, बल्कि आपके पैसे भी सुरक्षित रहते हैं। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे उपलब्ध विकल्पों की तुलना करके सही बैंक और योजना चुनें। सही योजना और अवधि के चुनाव से आपकी बचत ज्यादा बढ़ेगी।


बैंक समय-समय पर अपनी ब्याज दरों को बदलते रहते हैं, इसलिए निवेश करते समय नवीनतम दरों पर ध्यान देना जरूरी है। इस तरह का निवेश खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो सुरक्षित निवेश के साथ निश्चित रिटर्न चाहते हैं। इसलिए FD एक भरोसेमंद विकल्प बन गया है, जो आपको आर्थिक सुरक्षा के साथ अच्छा मुनाफा भी दे सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।