SBI ने शुरू की नई सुविधा, अब सिर्फ आधार से ही हो सकेगा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में एनरॉलमेंट

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, जैसे कि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नामांकन की खातिर अब सिर्फ आधार ही काफी होगा। पहले इसके लिए आधार, बैंक पासबुक समेत कई अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती थी

अपडेटेड Aug 27, 2023 पर 10:38 PM
Story continues below Advertisement
SBI का मकसद विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में एनरॉलमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाना है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत उसके ग्राहक सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए नामांकन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, जैसे कि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नामांकन के लिए आधार ही काफी होगा। पहले इसके लिए आधार, बैंक पासबुक समेत कई अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती थी। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए यह सेवा शुरू कर दी है।

एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने नई सुविधा का शुरुआत की। अब यह सेवाएं बैंक के ग्राहक सेवा बिंदुओं (सीएसपी) पर उपलब्ध होंगी। आधार बेस्ड नामांकन सुविधा की शुरुआत के जरिए एसबीआई का मकसद विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन की प्रक्रिया को आसान बनाना है।

एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) पर आने वाले ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं में नामांकन के लिए सिर्फ अपने आधार कार्ड की जरूरत होगी। स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि नई सुविधा का मकसद वित्तीय सुरक्षा तक पहुंच में आने वाली बाधाओं को दूर करके समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है, इससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दायरा काफी व्यापक होने की उम्मीद है। इन योजनाओं के लाभ के लिए ग्राहकों को कई तरीके के दस्तावेज नामांकन के वक्त देने होते थे, जो अब केवल आधार के जरिए पूरा हो सकेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 27, 2023 10:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।